ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना का बढ़ रहा प्रकोप,  31 नए मरीज मिले - यूपी में कोरोना वायरस

यूपी में कोरोना वायरस बढ़ रहा है. वहीं नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 31 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

यूपी में कोरोना
यूपी में कोरोना
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:57 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार 1 लाख 80 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 31 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 12 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 19 करोड़ 13 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. वहीं लखनऊ में 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. प्रदेश में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया, जबकि गाजियाबाद में दो लोग ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं.

80 हजार निगरानी समिति अलर्ट

स्टेट कोविड सर्विलांस ऑफीसर डॉ विकाससेंदु के मुताबिक, 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. विदेश यात्रा या ओमिक्रोन प्रभावित राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अब तक तीन चरणों में 89 सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. पहले चरण के 22 सैम्पल में 21 में डेल्टा वैरिएंट मिला. एक सैम्पल खराब निकला. दूसरे चरण के 24 सैम्पल की टेस्ट की गई. इसमें दो में ओमिक्रोन कई पुष्टि हुई.

551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 236 हो गई है. वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.

ये जिले हैं कोरोना मुक्त
उन्नाव, सुल्तानपुर, श्रावस्ती ,शाहजहांपुर, रामपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मऊ, महोबा, ललितपुर, लखीमपुर- खीरी, कुशीनगर, कौशांबी, कासगंज, जालौर, हाथरस, हरदोई, हापुड़, हमीरपुर, फिरोजाबाद, इटावा, चित्रकूट, चंदौली, बुलंदशहर, बिजनौर, भदोही, बहराइच, बस्ती ,बलरामपुर, बागपत, बदायूं ,आजमगढ़,अयोध्या, अमरोहा, औरैय्या आदि जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं.

अब सिर्फ 0.01 फीसद से कम पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.88 फीसद है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.

98.6 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 236 हो गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. जो अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई थी. वर्तमान में फिर से रिकवरी रेट 98.7 फीसद के बजाय 98.6 रह गयी है.


अलीगढ़ में बढ़ी सतर्कता

कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन का कोई केस जिले में अभी तक नहीं पाया गया है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसके मद्देनजर लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही फोकस सैम्पलिंग पर जोर दिया गया है. यह बातें गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनन्द उपाध्याय ने कही. सीएमओ ने जनपदवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि स्मोकिंग (धूम्रपान) और तम्बाकू का सेवन कोविड को बुलावा जैसा है. उन्होंने बताया कि कोविड भी फेफड़ों पर हमला करता है और स्मोकिंग से भी फेफड़ों की समस्या बढ़ती है. इसके अलावा तम्बाकू के सेवन से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

नए वैरिएंट का शिक्षा पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का 42वां प्रांतीय अधिवेशन गोरखपुर के एक अतिथि भवन में सकुशल संपन्न हुआ. जिसमें प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा में बदलाव और शिक्षकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के नए वेरिएंट का शिक्षा पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा और ना ही अभी विद्यालय बंद किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- ओमीक्रोन संबंधी चिंताओं के कारण प्रभावित हो सकती है यात्री वाहनों की आपूर्ति: फाडा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार 1 लाख 80 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 31 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 12 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 19 करोड़ 13 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. वहीं लखनऊ में 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. प्रदेश में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया, जबकि गाजियाबाद में दो लोग ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं.

80 हजार निगरानी समिति अलर्ट

स्टेट कोविड सर्विलांस ऑफीसर डॉ विकाससेंदु के मुताबिक, 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. विदेश यात्रा या ओमिक्रोन प्रभावित राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अब तक तीन चरणों में 89 सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. पहले चरण के 22 सैम्पल में 21 में डेल्टा वैरिएंट मिला. एक सैम्पल खराब निकला. दूसरे चरण के 24 सैम्पल की टेस्ट की गई. इसमें दो में ओमिक्रोन कई पुष्टि हुई.

551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 236 हो गई है. वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.

ये जिले हैं कोरोना मुक्त
उन्नाव, सुल्तानपुर, श्रावस्ती ,शाहजहांपुर, रामपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मऊ, महोबा, ललितपुर, लखीमपुर- खीरी, कुशीनगर, कौशांबी, कासगंज, जालौर, हाथरस, हरदोई, हापुड़, हमीरपुर, फिरोजाबाद, इटावा, चित्रकूट, चंदौली, बुलंदशहर, बिजनौर, भदोही, बहराइच, बस्ती ,बलरामपुर, बागपत, बदायूं ,आजमगढ़,अयोध्या, अमरोहा, औरैय्या आदि जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं.

अब सिर्फ 0.01 फीसद से कम पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.88 फीसद है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.

98.6 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 236 हो गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. जो अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई थी. वर्तमान में फिर से रिकवरी रेट 98.7 फीसद के बजाय 98.6 रह गयी है.


अलीगढ़ में बढ़ी सतर्कता

कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन का कोई केस जिले में अभी तक नहीं पाया गया है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसके मद्देनजर लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही फोकस सैम्पलिंग पर जोर दिया गया है. यह बातें गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनन्द उपाध्याय ने कही. सीएमओ ने जनपदवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि स्मोकिंग (धूम्रपान) और तम्बाकू का सेवन कोविड को बुलावा जैसा है. उन्होंने बताया कि कोविड भी फेफड़ों पर हमला करता है और स्मोकिंग से भी फेफड़ों की समस्या बढ़ती है. इसके अलावा तम्बाकू के सेवन से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

नए वैरिएंट का शिक्षा पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का 42वां प्रांतीय अधिवेशन गोरखपुर के एक अतिथि भवन में सकुशल संपन्न हुआ. जिसमें प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा में बदलाव और शिक्षकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के नए वेरिएंट का शिक्षा पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा और ना ही अभी विद्यालय बंद किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- ओमीक्रोन संबंधी चिंताओं के कारण प्रभावित हो सकती है यात्री वाहनों की आपूर्ति: फाडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.