ETV Bharat / state

आज सुबह मिले कोरोना के 300 नए मरीज, 5 मरीजों ने तोड़ा दम - यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं. राहत की बात है कि दूसरी लहर अब थमने लगी है. टेस्ट की संख्या भी तेजी से बढ़ी है.

कोरोना के 300 नए मरीज
कोरोना के 300 नए मरीज
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:43 AM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही रही है. ऐसे में दूसरी लहर थमती नजर आने लगी है. प्रदेश में गुरुवार को सुबह 300 मरीजों में वायरस मिला, वहीं पांच की मौत भी हो गई. फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी.


बुधवार को 24 घंटे में 2 लाख 30 हजार 617 टेस्ट किए गए. इस दौरान 709 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 89 मरीजों की वायरस के कारण मौत हो गई. प्रदेश में 40 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. वर्तमान में प्रदेश में 12,959 एक्टिव केस रह गए हैं. इनमें से 7499 होम आइसोलेशन के हैं.

3.26 फीसद है पॉजिटीविटी रेट
बुधवार को मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3.26 फीसद रहा. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.3 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद के ऊपर बनी हुई है.

98 फीसद रिकवरी रेट पहुंची
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 96 फीसद घटकर 12 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. वहीं अप्रैल में घटकर76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98 फीसद हो गई है.

42 जिलों में दस से कम मरीज
बुधवार को हमीरपुर में शून्य, कौशाम्बी में शून्य केस रहे. वहीं 42 जिलों में दस से कम मरीज रहे. इसके अलावा लखनऊ में मार्च के बाद 34 मरीज मिले. इसके अलावा एक की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- सीएम आवास पर हुई सरकार और संगठन नेताओं की बैठक

यूपी में अन्य राज्यों से चार गुना ज्यादा तक टेस्ट
अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, यूपी में अन्य राज्यों से चार गुना ज्यादा तक टेस्ट हुए हैं. इसमें महाराष्ट्र में प्रति पॉजिटिव केस 6.4, कर्नाटक में 11.5,केरल में 8, दिल्ली में 14, तमिलनाडु में 12.8,आंध्र प्रदेश में 11.4 के सापेक्ष यूपी में 30. 5 टेस्ट किए गए.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही रही है. ऐसे में दूसरी लहर थमती नजर आने लगी है. प्रदेश में गुरुवार को सुबह 300 मरीजों में वायरस मिला, वहीं पांच की मौत भी हो गई. फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी.


बुधवार को 24 घंटे में 2 लाख 30 हजार 617 टेस्ट किए गए. इस दौरान 709 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 89 मरीजों की वायरस के कारण मौत हो गई. प्रदेश में 40 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. वर्तमान में प्रदेश में 12,959 एक्टिव केस रह गए हैं. इनमें से 7499 होम आइसोलेशन के हैं.

3.26 फीसद है पॉजिटीविटी रेट
बुधवार को मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3.26 फीसद रहा. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.3 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद के ऊपर बनी हुई है.

98 फीसद रिकवरी रेट पहुंची
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 96 फीसद घटकर 12 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. वहीं अप्रैल में घटकर76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98 फीसद हो गई है.

42 जिलों में दस से कम मरीज
बुधवार को हमीरपुर में शून्य, कौशाम्बी में शून्य केस रहे. वहीं 42 जिलों में दस से कम मरीज रहे. इसके अलावा लखनऊ में मार्च के बाद 34 मरीज मिले. इसके अलावा एक की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- सीएम आवास पर हुई सरकार और संगठन नेताओं की बैठक

यूपी में अन्य राज्यों से चार गुना ज्यादा तक टेस्ट
अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, यूपी में अन्य राज्यों से चार गुना ज्यादा तक टेस्ट हुए हैं. इसमें महाराष्ट्र में प्रति पॉजिटिव केस 6.4, कर्नाटक में 11.5,केरल में 8, दिल्ली में 14, तमिलनाडु में 12.8,आंध्र प्रदेश में 11.4 के सापेक्ष यूपी में 30. 5 टेस्ट किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.