ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में 7 दिन में 30 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 10:19 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 1 जुलाई से पौधारोपण की शुरुआत कर दी गई है. 1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच प्रदेश में 30 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि पिछले साल यह लक्ष्य 25 करोड़ तय किया गया था.

30 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य
30 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 दिन के अंदर प्रदेश भर में 30 करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया. प्रदेश सरकार ने वन महोत्सव के दौरान 1 से 07 जुलाई के बीच 30 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य बनाया है. इस वर्ष 04 जुलाई को एक ही दिन 25 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर विस्तार शाखा के परिसर में पीपल का पौधा लगाकर वन महोत्सव की शुरुआत की. इस दौरान उनकी तरफ से इस लक्ष्य का ऐलान किया गया.

पर्यावरण के नजदीक तो बीमारियां होंगी दूर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रकृति और पर्यावरण के जितने अधिक सान्निध्य में हम सभी रहते हैं, विभिन्न प्रकार के रोगों से लड़ने की उतनी अधिक क्षमता हमारे पास होती है. जब भी हमने प्रकृति के विपरीत आचरण किया और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया, उसका दुष्परिणाम पूरी जीव सृष्टि को भुगतना पड़ा. प्रकृति और पर्यावरण के समन्वय के महत्व का अनुमान हम वर्तमान में लगा सकते हैं. पूरी दुनिया विगत सवा वर्ष से कोरोना महामारी से जूझ रही है. चूंकि मनुष्य इस जीव सृष्टि का सर्वश्रेष्ठ प्राणी माना गया है. वह ही सर्वाधिक इसकी चपेट में भी आया है.

इसे भी पढ़ें-BJP के खिलाफ धरने पर बैठे किसान, आज करेंगे बड़ा आंदोलन



तय किए गए लक्ष्य

- प्रदेश में सरकार बनने के बाद वर्ष 2017 में 05 करोड़ वृक्षारोपण तथा वर्ष 2018 में 11 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा किया गया.

- वर्ष 2019 में राज्य सरकार ने प्रदेश की आबादी के बराबर एक ही दिन में निर्धारित 22 करोड़ वृक्षों के रोपण के लक्ष्य को पूरा किया.

- विगत वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद एक दिन में प्रदेश में 25 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाये गये.

- वर्ष 2021 में प्रदेश सरकार ने वन महोत्सव के दौरान 01 जुलाई से 07 जुलाई के बीच 30 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है.

- आगामी 04 जुलाई को एक ही दिन 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वन विभाग सहित ग्राम्य विकास, पंचायती राज, लोक निर्माण, शिक्षा आदि प्रदेश शासन के अन्य विभाग भी प्रयास कर रहे हैं.

- कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों की स्मृति में ग्राम पंचायतों में पौधे रोपित किए जाएं.

- पिछले 04 वर्ष के दौरान जिन पौधों का रोपण किया गया, उसमें से 75 से 90 प्रतिशत पौधे जीवित और पूरी तरह सुरक्षित हैं.

- प्रदेश में 100 वर्ष से अधिक आयु के वृक्षों को हेरिटेज वृक्ष के रूप में संरक्षित करने का एक अभियान चलाया जा रहा है. गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में गंगा उद्यान लगाने की कार्रवाई की जा रही है.

- एक्सप्रेस-वे और हाईवे को इस बार वृक्षारोपण अभियान से जोड़े जा रहे हैं. राम वन गमन मार्ग को वृक्षारोपण से आच्छादित करने की कार्रवाई चल रही है.

- वन विभाग को निर्देशित किया गया है कि जितने भी वृक्ष लगाए उसमें 75 से 80 प्रतिशत वृक्षों को जियो टैगिंग से जोड़ें, जिससे पता चल सके कि जिन वृक्षों को लगाया गया है, वह सुरक्षित हैं कि नहीं. उन वृक्षों को टैबलेट या स्मार्ट फोन से भी देखा जा सके.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 दिन के अंदर प्रदेश भर में 30 करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया. प्रदेश सरकार ने वन महोत्सव के दौरान 1 से 07 जुलाई के बीच 30 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य बनाया है. इस वर्ष 04 जुलाई को एक ही दिन 25 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर विस्तार शाखा के परिसर में पीपल का पौधा लगाकर वन महोत्सव की शुरुआत की. इस दौरान उनकी तरफ से इस लक्ष्य का ऐलान किया गया.

पर्यावरण के नजदीक तो बीमारियां होंगी दूर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रकृति और पर्यावरण के जितने अधिक सान्निध्य में हम सभी रहते हैं, विभिन्न प्रकार के रोगों से लड़ने की उतनी अधिक क्षमता हमारे पास होती है. जब भी हमने प्रकृति के विपरीत आचरण किया और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया, उसका दुष्परिणाम पूरी जीव सृष्टि को भुगतना पड़ा. प्रकृति और पर्यावरण के समन्वय के महत्व का अनुमान हम वर्तमान में लगा सकते हैं. पूरी दुनिया विगत सवा वर्ष से कोरोना महामारी से जूझ रही है. चूंकि मनुष्य इस जीव सृष्टि का सर्वश्रेष्ठ प्राणी माना गया है. वह ही सर्वाधिक इसकी चपेट में भी आया है.

इसे भी पढ़ें-BJP के खिलाफ धरने पर बैठे किसान, आज करेंगे बड़ा आंदोलन



तय किए गए लक्ष्य

- प्रदेश में सरकार बनने के बाद वर्ष 2017 में 05 करोड़ वृक्षारोपण तथा वर्ष 2018 में 11 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा किया गया.

- वर्ष 2019 में राज्य सरकार ने प्रदेश की आबादी के बराबर एक ही दिन में निर्धारित 22 करोड़ वृक्षों के रोपण के लक्ष्य को पूरा किया.

- विगत वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद एक दिन में प्रदेश में 25 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाये गये.

- वर्ष 2021 में प्रदेश सरकार ने वन महोत्सव के दौरान 01 जुलाई से 07 जुलाई के बीच 30 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है.

- आगामी 04 जुलाई को एक ही दिन 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वन विभाग सहित ग्राम्य विकास, पंचायती राज, लोक निर्माण, शिक्षा आदि प्रदेश शासन के अन्य विभाग भी प्रयास कर रहे हैं.

- कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों की स्मृति में ग्राम पंचायतों में पौधे रोपित किए जाएं.

- पिछले 04 वर्ष के दौरान जिन पौधों का रोपण किया गया, उसमें से 75 से 90 प्रतिशत पौधे जीवित और पूरी तरह सुरक्षित हैं.

- प्रदेश में 100 वर्ष से अधिक आयु के वृक्षों को हेरिटेज वृक्ष के रूप में संरक्षित करने का एक अभियान चलाया जा रहा है. गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में गंगा उद्यान लगाने की कार्रवाई की जा रही है.

- एक्सप्रेस-वे और हाईवे को इस बार वृक्षारोपण अभियान से जोड़े जा रहे हैं. राम वन गमन मार्ग को वृक्षारोपण से आच्छादित करने की कार्रवाई चल रही है.

- वन विभाग को निर्देशित किया गया है कि जितने भी वृक्ष लगाए उसमें 75 से 80 प्रतिशत वृक्षों को जियो टैगिंग से जोड़ें, जिससे पता चल सके कि जिन वृक्षों को लगाया गया है, वह सुरक्षित हैं कि नहीं. उन वृक्षों को टैबलेट या स्मार्ट फोन से भी देखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.