लखनऊ: राजधानी की सड़कों पर कोहरे के बीच भी तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की सुबह बीकेटी थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. बीकेटी इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना सोमवार सुबह करीब 7 बजे के आसपास सरैया बाजार के निकट हुई. बाराबंकी जिले के मीन नगर निवासी बेचेलाल (75) एक दिन पहले सरैया गांव में अपने रिश्तेदार के घर वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. वह सुबह शौच के लिए सड़क पार करके रेलवे लाइन की तरफ जा रहे थे. सीतापुर रोड पार करते समय ही तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग छिटक कर सड़क पर दूर जा गिरा और डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. कार लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रही थी. सुबह के समय आसपास सन्नाटा होने की वजह से बुजुर्ग कुछ देर तक यूं ही पड़ा रहा और उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ड्यूटी से थाने लौट रहे सिपाही डालचंद ने घटना की सूचना थाने पर दी.
हादसे में महिला की मौत
दूसरी दुर्घटना चंद्रिका देवी रोड पर साइकिल सवार को बचाने में हुई. मोटरसाइकिल सवार महिला वंदना सिंह की इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा उसका भतीजा भी घायल हो गया. भतीजा अपनी बुआ को लेकर चरक अस्पताल से घर लौट रहा था. इस दौरान साइकिल सवार मौके से साइकिल छोड़कर भाग निकला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
कारों की टक्कर में 5 लोग घायल
तीसरी दुर्घटना सीतापुर रोड पर फौजी ढाबा के निकट हो गई. यहां देर रात दो कारें आपस में टकरा गई. इस दुर्घटना में तीन महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीकेटी इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया सीतापुर रोड पर हुई दुर्घटना के बाद दोनों दुर्घटनाओं के मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है.