ETV Bharat / state

तीन फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ दी क्लैट परीक्षा, जानिए वजह

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 2:17 PM IST

राजधानी में क्लैट परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई. एक पाली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. रविवार को हुई परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है. मात्र 3 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा छोड़ी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी में क्लैट परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई. एक पाली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. रविवार को हुई परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है. मात्र 3 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा छोड़ी है. देश के चुनिंदा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के एलएलबी पांच वर्षीय और एलएलएम कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट-2023) का आयोजन किया गया. यह परीक्षा हर साल होती है. लखनऊ में इसके लिए छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को नोडल केन्द्र बनाया गया था. विश्वविद्यालय के शिक्षकों की देखरेख में परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई.


क्लैट परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र कठिन था. अंग्रेजी को छोड़कर सभी विषयों के सवाल हल करने में परेशानी आई. जीके में करेंट अफेयर से अधिक सवाल पूछे गए थे. लिहाजा जीके कठिन रहा. वहीं विधि के सवाल काफी उलझाने वाले थे. पैराग्राफ वाले सवालों को हल करने में काफी मुश्किल आई. क्लैट के पेपर में करंट अफेयर्स और डाटा इंटरप्रिटेशन सेक्शन के सवालों ने छात्रों को काफी परेशान किया. करंट अफेयर्स के सेक्शन में एक पैसेज दिया गया था, वह पैसेज काफी कठिन था. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि रिजनिंग के सवाल अवधारणा पर आधारित थे. वहीं लीगल रिजनिंग में पूछे गए सवाल काफी अवधारणा पर आधारित थे.



लोहिया विधि विवि की प्रवक्ता प्रो अलका सिंह (Spokesperson Prof Alka Singh) ने बताया कि रविवार को छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित स्नातक और स्नातकोत्तर की क्लैट परीक्षा में केवल 97 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. तीन फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. कहीं से किसी तरह की अनियमितता और गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विवि के अलावा महाराजा बिजली पासी राजकीय पीजी कॉलेज, अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज, मोहान रोड स्थित डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि, राजाजीपुरम के पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज और नाका के डीएवी डिग्री कॉलेज में परीक्षा हुई. पूरी परीक्षा दोपहर दो से चार बजे के बीच हुई. इसमें 2511 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से करीब 75 अभ्यर्थी ने परीक्षा छोड़ दी.

यह भी पढ़ें : खरीददारों को बिल्डरों के झांसे से बचाएंगे रेरा के ये नियम, जानें जरूरी

लखनऊ : राजधानी में क्लैट परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई. एक पाली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. रविवार को हुई परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है. मात्र 3 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा छोड़ी है. देश के चुनिंदा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के एलएलबी पांच वर्षीय और एलएलएम कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट-2023) का आयोजन किया गया. यह परीक्षा हर साल होती है. लखनऊ में इसके लिए छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को नोडल केन्द्र बनाया गया था. विश्वविद्यालय के शिक्षकों की देखरेख में परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई.


क्लैट परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र कठिन था. अंग्रेजी को छोड़कर सभी विषयों के सवाल हल करने में परेशानी आई. जीके में करेंट अफेयर से अधिक सवाल पूछे गए थे. लिहाजा जीके कठिन रहा. वहीं विधि के सवाल काफी उलझाने वाले थे. पैराग्राफ वाले सवालों को हल करने में काफी मुश्किल आई. क्लैट के पेपर में करंट अफेयर्स और डाटा इंटरप्रिटेशन सेक्शन के सवालों ने छात्रों को काफी परेशान किया. करंट अफेयर्स के सेक्शन में एक पैसेज दिया गया था, वह पैसेज काफी कठिन था. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि रिजनिंग के सवाल अवधारणा पर आधारित थे. वहीं लीगल रिजनिंग में पूछे गए सवाल काफी अवधारणा पर आधारित थे.



लोहिया विधि विवि की प्रवक्ता प्रो अलका सिंह (Spokesperson Prof Alka Singh) ने बताया कि रविवार को छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित स्नातक और स्नातकोत्तर की क्लैट परीक्षा में केवल 97 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. तीन फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. कहीं से किसी तरह की अनियमितता और गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विवि के अलावा महाराजा बिजली पासी राजकीय पीजी कॉलेज, अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज, मोहान रोड स्थित डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि, राजाजीपुरम के पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज और नाका के डीएवी डिग्री कॉलेज में परीक्षा हुई. पूरी परीक्षा दोपहर दो से चार बजे के बीच हुई. इसमें 2511 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से करीब 75 अभ्यर्थी ने परीक्षा छोड़ दी.

यह भी पढ़ें : खरीददारों को बिल्डरों के झांसे से बचाएंगे रेरा के ये नियम, जानें जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.