लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 2,984 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में बीते 24 घंटे में 429 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं बलिया में 174 और कानपुर नगर में 171 और वाराणसी में 164 कोरोना संक्रमित बीते 24 घंटे में मिले हैं.
बीते 24 घंटों में 2191 मरीज प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 39 हजार 903 पहुंच गया है. इसके अलावा 22 हजार 452 मरीज एक्टिव केस के तहत अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं.
प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में 39 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 1387 मरीज कोरोना वायरस की जद में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.