लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 2,983 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 41 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
लखनऊ में 611 नए कोरोना मरीज
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटे में 611 नए मरीजों में कोरोनावायरस की संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. दूसरे नंबर पर कानपुर नगर में 259 और प्रयागराज में 130 नए मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं. अब तक 1,878 मरीज 24 घंटे में प्रदेशभर के अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
24 घंटे में 41 लोगों की हुई मौत
डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 57,271 पहुंच गया है. इसके अलावा 41,222 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं. मृतकों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 41 लोगों की कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है. वहीं अब तक कुल मौत का आंकड़ा 1,817 पहुंच गया है.