ETV Bharat / state

28-29 जनवरी को होगा वैक्सीनेशन, 2,95,000 लाभार्थियों को लगाया जाएगा टीका - सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 1,00,658 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 65% से अधिक वैक्सीनेशन हुआ है. 28 और 29 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन में 2,95,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि 22 जनवरी को 1,50,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था.

2,95,000 लाभार्थियों का किया जाएगा वैक्सीनेशन
2,95,000 लाभार्थियों का किया जाएगा वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 1:40 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 65% से अधिक वैक्सीनेशन होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग आगामी 28 और 29 जनवरी को वैक्सीनेशन की तैयारी कर रहा है. 28 व 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश में 2,95,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारियां है. स्वास्थ विभाग को 22 जनवरी, 28 जनवरी और 29 जनवरी इन तीन दिनों के वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 4,45,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगानी है. 28 और 29 जनवरी को 2,95,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि 22 जनवरी को 1,50,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था.


प्रदेश में 65% से अधिक हुआ वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत वैक्सीनेशन किया जा रहा है. प्रथम चरण के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 1,00,658 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 65% से अधिक वैक्सीनेशन हुआ है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कहीं भी वैक्सीन का मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला.

तीन जिलों में लाभार्थियों को वैक्सीनेशन के बाद देना पड़ा इलाज
उत्तर प्रदेश में कहीं भी वैक्सीनेशन के बाद लाभार्थियों में मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीनेशन के बाद माइनर रिएक्शन की घटनाएं जरूर सामने आई हैं. उत्तर प्रदेश के बहराइच, गोरखपुर और प्रयागराज जिले में लाभार्थियों को वैक्सीनेशन के बाद इलाज देने की स्थिति पैदा हुई. हालांकि, यह रिएक्शन भी माइनर था. इन लाभार्थियों को घबराहट और बीपी की शिकायत हो गई थी.

राजधानी लखनऊ में 4,812 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
राजधानी लखनऊ में 8500 लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन सिर्फ 4,812 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. राजधानी लखनऊ में वैक्सीन लगने के बाद कहीं भी मेजर रिएक्शन की घटना सामने नहीं आई. हालांकि राजधानी लखनऊ के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर घबराहट और एलर्जी की शिकायतें मिली. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार किसी भी लाभार्थी को इलाज देने की स्थिति नहीं पैदा हुई.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 65% से अधिक वैक्सीनेशन होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग आगामी 28 और 29 जनवरी को वैक्सीनेशन की तैयारी कर रहा है. 28 व 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश में 2,95,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारियां है. स्वास्थ विभाग को 22 जनवरी, 28 जनवरी और 29 जनवरी इन तीन दिनों के वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 4,45,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगानी है. 28 और 29 जनवरी को 2,95,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि 22 जनवरी को 1,50,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था.


प्रदेश में 65% से अधिक हुआ वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत वैक्सीनेशन किया जा रहा है. प्रथम चरण के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 1,00,658 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 65% से अधिक वैक्सीनेशन हुआ है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कहीं भी वैक्सीन का मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला.

तीन जिलों में लाभार्थियों को वैक्सीनेशन के बाद देना पड़ा इलाज
उत्तर प्रदेश में कहीं भी वैक्सीनेशन के बाद लाभार्थियों में मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीनेशन के बाद माइनर रिएक्शन की घटनाएं जरूर सामने आई हैं. उत्तर प्रदेश के बहराइच, गोरखपुर और प्रयागराज जिले में लाभार्थियों को वैक्सीनेशन के बाद इलाज देने की स्थिति पैदा हुई. हालांकि, यह रिएक्शन भी माइनर था. इन लाभार्थियों को घबराहट और बीपी की शिकायत हो गई थी.

राजधानी लखनऊ में 4,812 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
राजधानी लखनऊ में 8500 लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन सिर्फ 4,812 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. राजधानी लखनऊ में वैक्सीन लगने के बाद कहीं भी मेजर रिएक्शन की घटना सामने नहीं आई. हालांकि राजधानी लखनऊ के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर घबराहट और एलर्जी की शिकायतें मिली. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार किसी भी लाभार्थी को इलाज देने की स्थिति नहीं पैदा हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.