लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. लगातार बढ़ते संक्रमण से दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रदेश सरकार की तरफ से इस संक्रमण को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. बावजूद इसके संक्रमण का ग्राफ रोजाना बढ़ रहा है. इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 275 नए केस सामने आए हैं.
कोरोना के 275 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. केजीएमयू की तरफ से 3895 कोरोना सैंपल की जांच की गई. इस दौरान कोरोना के 275 नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं. इन सभी मरीजों के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जिलों की तरफ से भेजे गए थे. इसके बाद अब इनमें से 275 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
यह संख्या इस प्रकार है
जिला | नए संक्रमितों की संख्या |
लखनऊ | 142 |
कन्नौज | 30 |
मुरादाबाद | 16 |
संभल | 23 |
अयोध्या | 29 |
हरदोई | 02 |
मथुरा | 08 |
गोंडा | 01 |
बाराबंकी | 11 |
शाहजहांपुर | 09 |
रायबरेली | 02 |
गोरखपुर | 01 |
सीतापुर | 01 |
कुल 11,299 सक्रिय मरीज
इसके बाद लखनऊ, कन्नौज, मुरादाबाद, संभल, अयोध्या, हरदोई, मथुरा, गोंडा, बाराबंकी, शाहजहांपुर, रायबरेली, गोरखपुर और सीतापुर में कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को वहीं के लेवल कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज किया जा रहा है. प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,299 है. वहीं अब तक कोरोना के 21,787 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना से 889 मरीजों की मौत हो चुकी है.