लखनऊ: राजधानी के एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क अदा किए हुए सोना लाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी ने सोना तस्करों को पकड़ा. दुबई से लखनऊ आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान संख्या आई एक्स 194 से आने वाले 2 यात्री सलमान निवासी दिल्ली और फरहान इमरान निवासी रायबरेली के रहने वाले हैं. इनके पास से 482 ग्राम तथा 202 ग्राम सोना बरामद किया गया है.
27 लाख का बरामद हुआ सोना
- चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को 27 लाख का सोना बरामद किया गया.
- सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दुबई से लखनऊ आने वाली उड़ान से उतरने वाले 2 यात्रियों से लगभग 27 लाख का सोना बरामद किया है.
- यह दोनों यात्री दिल्ली और रायबरेली के रहने वाले है.
- तस्करी का उपयोग अभियान सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त यूपी शुक्ल के दिशा निर्देशन में तथा सहायक आयुक्त अजीत किस्पोट्टा के सफल नेतृत्व में संपन्न किया गया.