लखनऊ : राजधानी स्थित एसजीपीजीआई संस्थान शुक्रवार को 26वां दीक्षांत समारोह मनाएगा. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेधावी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम में एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान संस्थान की पिछले एक साल की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. साथ ही संस्थान के भविष्य के प्लान का भी एलान करेंगे.
दीक्षांत समारोह कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा, जहां कुछ विशिष्ट अतिथियों व वरिष्ठ प्रोफेसर के अलावा शेष लोग वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. आगामी दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम शुक्रवार की शाम पांच बजे होगा. दीक्षांत कार्यक्रम के लिए संस्थान की तरफ से तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं. इसी क्रम में संस्थान में होने वाले कार्यक्रम का एक दिन पहले मिनट-टू मिनट रिहर्सल किया गया. रिहर्सल के दौरान कई विभागों के एचओडी शामिल रहे, वहीं संकाय सदस्यों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल की भूमिका निभाकर कार्यक्रम का रिहर्सल किया.
बता दें, कि एसजीपीजीआई लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. इस वर्ष एसजीपीजीआई ने रोबोटिक विधि से किडनी ट्रांसप्लांट समेत कई उपलब्धियां हासिल कीं हैं. एसजीपीजीआई की आधारशिला 41 वर्ष पूर्व रखी गई थी. एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान बताते हैं कि 41 वर्ष पहले एक सुपर स्पेशलिटी इंस्टीट्यूट स्थापित करने का फैसला किया गया. 14 दिसम्बर 1980 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने संजय गांधी अयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) की आधारशिला रखी थी. इसके बाद वर्ष 1982 से संस्थान के निर्माण के प्रथम चरण का आरंभ हुआ था. संस्थान में वर्ष 1988 से ओपीडी, आईपीडी व शैक्षणिक कार्य प्रारंभ हो गए थे. एसजीपीजीआई का ऑल इंडिया रैंकिंग संस्थान की लिस्ट में टॉप फाइव में स्थान रहा है.
कार्यक्रम में 116 मेधावियों को मिलेगी डिग्री
एसजीपीजीआई का 26 वां दीक्षांत समारोह 27 अगस्त को मनाया जाएगा. दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाध्यक्ष व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. इस अवसर पर संस्थान के 116 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. जिसमें डीएम के 40, एमसीएच 18, पीडीएएफ 10, एमडी 33, पीएचडी 02 , एमएचए 05 व बीएससी नर्सिंग की 08 डिग्रियां छात्रों को प्रदान की जाएंगी. इसके अलावा क्लीनिक इम्यूनोलॉजी में डीएम कर रहीं डॉ. पंक्ति मेहता को सर्वोत्कृष्ट डीएम विद्यार्थी के तौर पर चुना गया है. वहीं यूरोलॉजी में एमसीएच कर रहे डॉ. सितांगशु काकोटी को सर्वोत्कृष्ट एमसीएच विद्यार्थी चुना गया है. इन मेधावियों को प्रोफेसर आर.के. शर्मा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
साथ ही शोध के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए संकाय सदस्य व शोधकर्ताओं को अवॉर्ड दिया जाएगा. इस मौके पर छात्रों को प्रोफेसर एस.आर. नायक पुरस्कार और प्रोफेसर एस.एस. अग्रवाल पुरस्कार उत्कृष्ट शोध के लिए प्रदान किए जाएंगे. प्रोफेसर एस.आर. नायक पुरस्कार एंडोक्राइन सर्जरी के प्रोफेसर और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. गौरव अग्रवाल को प्रदान किया जाएगा. वहीं इंडोक्राइनोलॉजी विभाग के डॉ. संगम रजक को प्रोफेसर एस.एस. अग्रवाल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
इसे पढ़ें- गोरखपुर पहुंचने वाले पांचवें राष्ट्रपति हैं रामनाथ कोविंद, स्वागत की जोरदार तैयारियां