लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप जारी है. शहर से लेकर गांव तक वायरस फैल गया है. बुधवार से गांव -गांव शुरू हुए अभियान में तीन हजार से ज्यादा लोग चपेट में मिले. वहीं 24 घंटे में राज्य में 353 लोगों की जान चली गई. इसमें लखनऊ में अब तक की सर्वाधिक 65 मरीजों की मौतें हुई हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक 24 घंटे में 26,780 कोरोना के नए मरीज मिले हैं.
गांवों में बढ़ा कोरोना वायरस
गांव-गांव चले अभियान में 3500 लोग कोरोना वायरस की चपेट में पाए गए. वहीं राज्य में एक दिन में 353 लोगों की जान चली गई. इसमें लखनऊ के सर्वाधिक 65 मरीजों की मौत हुई. वहीं कुल 28,900 लोग वायरस को हराने में कामयाब रहे. गांव में बढ़ते संक्रमण को लेकर अभियान अब पांच दिन के बजाय सात दिन कर दिया गया है. इसके लिए 90 हजार निगरानी समितियां व रैपिड रिस्पांस टीम घर- घर जाएंगी. लक्षण युक्त मरीजों का एंटीजेन किट से टेस्ट करेंगी. मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा जिन रोगियों के यहां होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं होगी तो उन्हें पंचायत भवन, स्कूल आदि सरकारी भवन में व्यवस्था कर आइसोलेट किया जाएगा. सरकार ने होम आइसोलेशन के सभी मरीजों को दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं कोरोना से डॉ. दिव्या गुप्ता और एक पत्रकार का भी निधन हुआ है.
सात दिन में 50 हजार एक्टिव केस घटे
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में यूपी में एक्टिव केसों की संख्या घटी है. 30 अप्रैल को जहां सर्वाधिक 3,10,783 एक्टिव केस थे. वहीं घटकर 2,59,844 मरीज रह गए हैं. इस तरह करीब 50,943 एक्टिव केस कम हुए हैं. वहीं नवनीत सहगल के मुताबिक राज्य में ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाई गई है. अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 823 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लाई गई. पहले जहां प्रदेश के पास 32 ऑक्सीजन टैंकर थे. वहीं वर्तमान में 90 टैंकर लगाए गए हैं. इसके अलावा 544 उद्योगों में कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-24 घंटे में 4.12 लाख नए केस यानि हर घंटे 17 हजार से ज्यादा कोविड संक्रमित
68 हजार युवाओं को लगी वैक्सीन
अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 18 से 44 वर्ष के युवाओं में वैक्सीन को लेकर उत्साह है. अभी तक सात जनपदों में वैक्सीन लगाई जा रही थी. अब तक 68,356 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई है. वहीं 45 वर्ष से अधिक लोगों का प्रदेशभर में वैक्सीनेशन जारी है. ऐसे में कुल 1 करोड़ 32 लाख 55 हजार 955 लोगों ने वैक्सीन लगवाई.