लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ी रही थी लेकिन आज राजधानी में कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार राजधानी में बढ़ती जा रही है. राजधानी में जिन पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई है, वे सभी लखनऊ के निवासी हैं. इसके अलावा आज 262 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. लखनऊ में कुल कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3941 पहुंच गया है.
मरने वाले पांचों बीते दिनों राजधानी के अलग-अलग कोरोना अस्पताल में भर्ती हुए थे. इनको संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इनका इलाज कोरोना अस्पताल में चल रहा था. बुधवार को इन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. केजीएमयू की तरफ से इन लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. सीएमओ कार्यालय के अनुसार भी अब इनकी की मौत हो गई है.
इन सभी की बुखार और सर्दी-जुकाम के बाद जांच कराई गई थी. जांच में संक्रमण का पता चला था, जिसके बाद केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. लखनऊ में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 88 पहुंच गया है. सभी मरीजों की मौत के बाद परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए शवों को सौंपा गया और कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही सभी क्रियाएं करने के लिए कहा गया. इसके साथ-साथ उन सभी लोगों का सैंपल लेने की व्यवस्था भी स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही है, जो इनके सम्पर्क में आए थे.