लखनऊ : यूपी सरकार ने पुलिस के 26 इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद पर प्रोन्नत कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति कोटे के तहत ये आदेश जारी किया गया है. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी. उन्होंने बताया कि प्रोन्नति कोटे में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की संस्तुति पर प्रदेश पुलिस की सेवा में मौलिक रूप से नियुक्त एवं कार्यरत 26 निरीक्षको को पुलिस उपाधीक्षक(DSP) के पद पर प्रोन्नत किया गया है.
इनकी हुई डीएसपी पद पर प्रोन्नति
डीएसपी के पद पर प्रोन्नति पाने वालों में विनोद कुमार शर्मा, उदय प्रताप सिंह, अजय कुमार चौहान , रीता शुक्ला, बृजेंद्र सिंह भड़ाना, संजय कुमार वर्मा, सुधीर कुमार त्यागी, प्रेम नारायण तिवारी, कौशल किशोर चौधरी, सुनील शर्मा, श्याम बहादुर सिंह, संजीव कटिहार, नरसिंह नारायण शर्मा, सुनीता सिंह, मनोज कुमार शर्मा, सुनील कुमार राय, सुरेश सिंह, विजयलक्ष्मी पांडे, सैयद मोहम्मद असगर, सुनीता कुमारी, अनिल कुमार सचान, विनय कुमार सिंह, श्री प्रकाश सिंह, संतोष कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार शर्मा और अरुण कुमार मिश्रा हैं.
इसे पढ़ें- आखिर कौन है धनजंय सिंह, जो यूपी पुलिस को दे रहा चुनौती