लखनऊ: आशियाना थाना अंतर्गत चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक उसके पास से बाइक और एक तमंचा बरामद किया गया है.
आशियाना थाना क्षेत्र का वांछित गैंगस्टर पुलकित तिवारी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलकित के खिलाफ कृष्ण नगर थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा अन्य थानों में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं.
यह भी पढ़ें- विकास दुबे कांड में नया खुलासा, राज्यपाल की मंजूरी के बिना बेची गई थी सेमी ऑटोमेटिक राइफल
डीसीपी चारू निगम ने बताया कि पुलिस टीम हर रोज की तरह चेकिंग कर रही थी. इस दौरान टीम ने एक बिना नंबर की गाड़ी देखी. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो पुलकित ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पुलकित के पैर में गोली लग गई.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से टीम ने बिना नंबर की बाइक और एक असलहा बरामद किया है. एसीपी कैंट बीनू सिंह के नेतृत्व में आशियाना पुलिस ने पुलकित को गिरफ्तार किया है.