लखनऊ: जिले में पुलिस और वांछित अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. आरोपी मोनू पंडित के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं, मामले में फरार 25 हजार का इनामी पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. जनपद उन्नाव कोतवाली थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का रहने वाला है मोनू पंडित.
लखनऊ के गुडंबा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसने 30 अप्रैल 2021 गुडंबा क्षेत्र में अंजनी ज्वेलर्स के यहां लूट की थी. उसके बाद तब से वह मामले में फरार चल रहा है. तभी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने अभियुक्त पर करीब 25 हजार इनाम की घोषणा की थी. वहीं, पुलिस ने उससे एक पैशन प्रो बिना नंबर प्लेज की बाइक बरामद की है. साथ ही एक तमंचा 315, तीन जिंदा और एक खोखा कारतूस जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: खाकी हुई दागदार : अवैध वसूली के आरोप में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, एक को जेल
गुडंबा थाना प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस जब आरोपी को पकड़ने गई तो वह भागने लगा. तभी पुलिस ने उस पर फायर दागे, जिससे वह घायल हो गया. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उस पर लखनऊ के गुडंबा थाना उन्नाव, औरैया, सीतापुर, के थाना क्षेत्रों में कई अभियोग पंजीकृत है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप