लखनऊ: प्रदेश में 25 मार्च बुधवार को लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत 2089 एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक रुपए की वसूली की गयी. दरअसल, प्रदेश में 2,00,150 वाहनों की चेकिंग की गई. जिसके तहत 49,074 वाहनों के चालान काटे गए, 3679 गाड़ियों को सीज किया गया.
बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. जिसके पालन के लिए पीएम मोदी ने सभी नागरिकों से कहा था. वहीं सीएम योगी की कड़ाई के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार सक्रिय नजर आ रही है. जहां एक ओर पुलिस लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने वालों को समझा-बुझाकर घर वापस भेज रही है. वहीं, जो लोग पुलिस की बात नहीं मान रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई अभी की जा रही है.