ETV Bharat / state

मुनाफे का लालच देकर 25 लाख की ठगी, केस दर्ज - लखनऊ में फ्रॉड

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कभी नौकरी के नाम पर ठगी की जाती है तो कभी कंपनी में निवेश कर मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठग लिया जाता है. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर थाना में दर्ज कराया गया है. आरोप है कि जालसाजों ने छह लोगों से निवेश के नाम पर 25 लाख रुपये हड़प लिए.

निवेश के नाम पर 25 लाख रुपये हड़पे.
निवेश के नाम पर 25 लाख रुपये हड़पे.
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 2:31 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कभी नौकरी के नाम पर ठगी की जाती है तो कभी कंपनी में निवेश कर मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठग लिया जाता है. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर थाना में दर्ज कराया गया है. आरोप है कि जालसाजों ने छह लोगों से निवेश के नाम पर 25 लाख रुपये हड़प लिए. पीड़ितों ने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

6 लोगों से की लाखों की ठगी
मानसनगर निवासी राकेश पाल ने बताया कि इंदिरानगर चर्च रोड स्थित पोजेटिव इरा कम्पनी के बारे में उन्हें जानकारी मिली थी. उन्होंने दफ्तर पहुंच कर कम्पनी निदेशकों से बात की तो उन्होंने बताया कि निवेश की गई रकम पर प्रतिमाह चार प्रतिशत की दर से मुनाफा दिया जाएगा. निदेशकों के झांसे में वह फंस गए. जालसाजों के झांसे में फंसकर राकेश पाल ने साढ़े बारह लाख, राजेश पाल ने सात लाख, विजय मिश्रा ने डेढ़ लाख, अनिल वर्मा ने ढाई लाख, संजय कुमार ने एक लाख और नवीन सोनी ने एक लाख रुपये निवेश कर दिए. आरोप है कि इसके बाद ठगों ने तय वक्त पर उन्हें मुनाफे की रकम नहीं दी. इस पर पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ेंः फंदे पर झूले दो युवक, विवाहिता ने मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग

अधिकारी के आदेश पर दर्ज हुआ केस
गाजीपुर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया है आरोपियों ने पीड़ितों का मूलधन भी लौटाने से मना कर दिया. इसके बाद ही पीड़ितों ने डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर से मुलाकात कर उन्हें इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद ही डीसीपी उत्तरी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कभी नौकरी के नाम पर ठगी की जाती है तो कभी कंपनी में निवेश कर मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठग लिया जाता है. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर थाना में दर्ज कराया गया है. आरोप है कि जालसाजों ने छह लोगों से निवेश के नाम पर 25 लाख रुपये हड़प लिए. पीड़ितों ने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

6 लोगों से की लाखों की ठगी
मानसनगर निवासी राकेश पाल ने बताया कि इंदिरानगर चर्च रोड स्थित पोजेटिव इरा कम्पनी के बारे में उन्हें जानकारी मिली थी. उन्होंने दफ्तर पहुंच कर कम्पनी निदेशकों से बात की तो उन्होंने बताया कि निवेश की गई रकम पर प्रतिमाह चार प्रतिशत की दर से मुनाफा दिया जाएगा. निदेशकों के झांसे में वह फंस गए. जालसाजों के झांसे में फंसकर राकेश पाल ने साढ़े बारह लाख, राजेश पाल ने सात लाख, विजय मिश्रा ने डेढ़ लाख, अनिल वर्मा ने ढाई लाख, संजय कुमार ने एक लाख और नवीन सोनी ने एक लाख रुपये निवेश कर दिए. आरोप है कि इसके बाद ठगों ने तय वक्त पर उन्हें मुनाफे की रकम नहीं दी. इस पर पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ेंः फंदे पर झूले दो युवक, विवाहिता ने मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग

अधिकारी के आदेश पर दर्ज हुआ केस
गाजीपुर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया है आरोपियों ने पीड़ितों का मूलधन भी लौटाने से मना कर दिया. इसके बाद ही पीड़ितों ने डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर से मुलाकात कर उन्हें इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद ही डीसीपी उत्तरी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.