ETV Bharat / state

उर्स मेले के लिए लखनऊ से बहराइच के लिए चलेंगी 25 अतिरिक्त बसें

यूपीएसआरटीसी ने उर्स मेले पर भी अतिरिक्त बसों के संचालन का फैसला लिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 9:10 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम त्योहारों के मौके पर अतिरिक्त बसों का संचालन करता है, फिर चाहे होली, दीपावली हो या फिर ईद और बकरीद इस बार यूपीएसआरटीसी ने उर्स मेले पर भी अतिरिक्त बसों के संचालन का फैसला लिया है. बहराइच के उर्स मेले के लिए परिवहन निगम 25 अतिरिक्त बसें संचालित करेगा. इससे अब कैसरबाग बस स्टेशन से बहराइच के लिए हर 10 मिनट पर बस मिलेगी.


बहराइच के उर्स मेले की शुरुआत गुरुवार से हो जाएगी. इसके पहले ही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने में इजाफा होने लगा है. इसका असर कैसरबाग बस स्टेशन पर नजर आने लगा है. इसे ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं. वर्तमान में कैसरबाग से बहराइच के लिए रोजाना 150 बसें चक्कर लगाती हैं. इसके अलावा उर्स मेले के लिए परिवहन निगम ने करीब 25 अतिरिक्त बसों के संचालन का फैसला लिया है. गुरुवार से बसों के तकरीबन 200 चक्कर लगेंगे.


लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि उर्स मेले के लिए जो अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी अगर इनके अलावा भी यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की आवश्यकता पड़ती है तो परिवहन निगम ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. सभी यात्री उर्स मेले में आराम से रोडवेज बस से पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः शाइन सिटी के मालिक ने अतीक अहमद की काली कमाई से शुरू की थी कंपनी, उमर रखता था लेखा-जोखा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम त्योहारों के मौके पर अतिरिक्त बसों का संचालन करता है, फिर चाहे होली, दीपावली हो या फिर ईद और बकरीद इस बार यूपीएसआरटीसी ने उर्स मेले पर भी अतिरिक्त बसों के संचालन का फैसला लिया है. बहराइच के उर्स मेले के लिए परिवहन निगम 25 अतिरिक्त बसें संचालित करेगा. इससे अब कैसरबाग बस स्टेशन से बहराइच के लिए हर 10 मिनट पर बस मिलेगी.


बहराइच के उर्स मेले की शुरुआत गुरुवार से हो जाएगी. इसके पहले ही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने में इजाफा होने लगा है. इसका असर कैसरबाग बस स्टेशन पर नजर आने लगा है. इसे ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं. वर्तमान में कैसरबाग से बहराइच के लिए रोजाना 150 बसें चक्कर लगाती हैं. इसके अलावा उर्स मेले के लिए परिवहन निगम ने करीब 25 अतिरिक्त बसों के संचालन का फैसला लिया है. गुरुवार से बसों के तकरीबन 200 चक्कर लगेंगे.


लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि उर्स मेले के लिए जो अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी अगर इनके अलावा भी यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की आवश्यकता पड़ती है तो परिवहन निगम ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. सभी यात्री उर्स मेले में आराम से रोडवेज बस से पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः शाइन सिटी के मालिक ने अतीक अहमद की काली कमाई से शुरू की थी कंपनी, उमर रखता था लेखा-जोखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.