लखनऊ: जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक की. राजधानी में 12 से 16 जनवरी तक युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के आने की संभावना के मद्देनजर महोत्सव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
सीएम योगी ने युवा महोत्सव की तैयारियों पर की बैठक इस दौरान सीएम योगी ने जरूरी निर्देश दिएइस बैठक में युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, प्रमुख सचिव युवा कल्याण, आयुक्त लखनऊ मंडल और जिला अधिकारी समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहेंगे. युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य महत्वपूर्ण नेता उपस्थित रहेंगे. युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने जरूरी निर्देश दिए.
12 जनवरी को युवा महोत्सव का होगा शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने एनएसएस, एनसीसी, युवक मंडल दल के अलावा अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले युवाओं को अलग से आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं. डीएम के निर्देशन पर मेरिट के आधार पर प्रतिभागियों की सूची तैयार होगी. सीएम योगी प्रतिभागियों के ठहरने, खाने और आयोजन स्थल तक परिवहन की उत्तम व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के मौके पर 12 जनवरी को युवा महोत्सव का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में होगा 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन