लखनऊ: लॉकडाउन के समय दिहाड़ी मजदूरों व गरीब परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा योजनाएं बनाई गईं. साथ ही शासन द्वारा प्रशासन को यह सख्त हिदायत दी गई कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. इसके बाद प्रशासन द्वारा गरीब व मजदूर परिवारों को चिन्हित कर लिस्ट बनाई गई और उन्हें सभी सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद की घटना पर सीएम योगी सख्त, बोले- उपद्रवियों पर लगाएंगे NSA, नुकसान की करेंगे भरपाई
ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए मोहनलालगंज के खंड विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया ने बताया कि विपदा के समय में सरकार द्वारा तमाम योजनाएं बनाई गई. जो लोग किसी भी प्रकार से किसी योजना के लिए रजिस्टर्ड नहीं थे और जिनकी जीविका दैनिक कार्यों पर निर्भर थी, उनके लिए सरकार द्वारा भरण पोषण योजना बनाई गई. मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले दो ब्लॉकों में करीब 2600 लोगों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित किया गया है. वहीं मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अंत्योदय कार्ड धारक, एक्टिव जॉब कार्ड धारक, पेंशन धारक आदि ऐसे करीब 22,000 परिवारों को मुफ्त राशन दिया गया है.