लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. वहीं इससे मरने वालों का भी आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2151 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत भी हुई है.
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज कानपुर जिले में सामने आए हैं. कानपुर में 230 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है. वहीं राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 212 और वाराणसी में 95 नए मरीज सामने आए हैं.
वहीं प्रदेश भर में 1024 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद पिछले 24 घंटे में अस्पताल से डिस्चार्च किया जा चुका है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा 31855 पहुंच गया है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 20204 हो गई है, जिनका इलाज विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में चल रहा है.
संक्रमण की चपेट में आने से पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 37 लोगों की मौत हुई है. अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1229 पहुंच गया है. वहीं यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है. प्रदेश में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच का दायरा बढ़ा तो संक्रमित मरीजों की संख्या में डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
प्रदेश में अब तक लाखों लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. वहीं स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है.