लखनऊः तिब्बत को चीन से आजादी दिलाने के लिए दो नौजवानों ने फ्रीडम मार्च की शुरुआत की है. 2100 किलोमीटर की यात्रा पर निकले यह युवा वाराणसी, बोधगया, सिलीगुड़ी, गंगटोक होते हुए सिक्किम के नाथूला, चीन बॉर्डर पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगे. हिमाचल प्रदेश के तेनजिन धोडुप और चंडीगढ़ के तेनजिन न्यामा सोमवार को लखनऊ पहुंचे और उन्होंने इस अभियान में लोगों से अपना सहयोग मांगा है. दोनों ने बताया कि इस यात्रा से वह लोगों को जागरूक कर रहे और अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई से सबको जोड़ रहे हैं.
तिब्बत की आजादी के लिए 2100 किलोमीटर फ्रीडम मार्च पर निकले नौजवान - लखनऊ पहुंचे तिब्बत की आजादी के लिए यात्रा करने वाले युवा
तिब्बत को चीन से आजादी दिलाने का आह्वान करते हुए दो युवाओं ने 2100 किमी की पदयात्रा शुरू की है. इस यात्रा के दौरान दोनों युवा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे. दोनों ने बताया कि इस यात्रा से वह लोगों को जागरूक कर रहे और अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई से सबको जोड़ रहे हैं.
![तिब्बत की आजादी के लिए 2100 किलोमीटर फ्रीडम मार्च पर निकले नौजवान पदयात्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9882266-1020-9882266-1608008371372.jpg?imwidth=3840)
लखनऊः तिब्बत को चीन से आजादी दिलाने के लिए दो नौजवानों ने फ्रीडम मार्च की शुरुआत की है. 2100 किलोमीटर की यात्रा पर निकले यह युवा वाराणसी, बोधगया, सिलीगुड़ी, गंगटोक होते हुए सिक्किम के नाथूला, चीन बॉर्डर पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगे. हिमाचल प्रदेश के तेनजिन धोडुप और चंडीगढ़ के तेनजिन न्यामा सोमवार को लखनऊ पहुंचे और उन्होंने इस अभियान में लोगों से अपना सहयोग मांगा है. दोनों ने बताया कि इस यात्रा से वह लोगों को जागरूक कर रहे और अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई से सबको जोड़ रहे हैं.