लखनऊ : अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के कारण 20 ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. रेलवे प्रशासन ने ये सूचना जारी की है.
ये ट्रेनें हुईं निरस्त :
1. 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 19 जून.
2. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 जून.
3. 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जून.
4. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 19 व 20 जून.
5. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 19 जून.
6. 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जून.
7. 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जून.
8. 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19 जून.
9. 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 19 जून.
10. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 21 जून.
11. 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 19 जून.
12. 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस 19 जून.
13. 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 19 जून.
14. 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 जून.
15. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 19 जून.
चार स्पेशल ट्रेनें हुईं निरस्त :
1. 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 21 जून.
2. 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 19 जून.
3. 03131 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी19 जून.
4. 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी20 जून.
एक जनरल ट्रेन निरस्त :
1. 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून.
इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट :
1. 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 19 जून पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन.
2. 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस 19 जून गोरखपुर.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप