लखनऊ: जिले के थाना क्षेत्र गोमतीनगर में हाईटेंशन लाइट की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ये दोनों युवक दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश की होर्डिंग लगा रहे थे. अचानक उनका हाथ हाईटेंशन लाइन को छू गया, जिसके बाद वो झुलस गए. आसपास के लोगों ने इस पूरी घटना की सूचना गोमतीनगर पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने दोनों ही युवकों को गंभीर हालत में इलाज के लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज कुमार ने बताया कि करीब 8 बजे पुलिस को यह सूचना मिली थी कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पास दीपावली के लिए दो लोग बधाई संदेश लगा रहे थे. तभी दोनों युवकों को लाइट से करंट लग गया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों ही युवकों को गंभीर हालत में लोहिया हॉस्पिटल में लेकर गई. जहां दोनों युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आगे की चीजों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.