ETV Bharat / state

कोहरे का कहर: 3 ट्रकों की टक्कर में 2 की मौत

फैजाबाद रोड पर देर रात कोहरे की धुंध के दौरान खराब हुए ट्रक की दूसरे ट्रक से टोचिंग की जा रही थी. इस बीच तेज रफ्तार तीसरा ट्रक उसमें घुस गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं घटना से पूरे रूट पर भीषण जाम भी लग गया.

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 2:34 AM IST

टोचिंग कर रहे 2 ट्रकों को तीसरे ने मारी टक्कर
टोचिंग कर रहे 2 ट्रकों को तीसरे ने मारी टक्कर

लखनऊ: फैजाबाद रोड पर देर रात कोहरे की धुंध के दौरान खराब हुए ट्रक की दूसरे ट्रक से टोचिंग की जा रही थी. इस बीच तेज रफ्तार तीसरा ट्रक उसमें घुस गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं घटना से पूरे रूट पर भीषण जाम भी लग गया.


गुरुवार की देर रात फैजाबाद रोड स्थित गोल्डन ब्लॉसम लॉन के पास एक ट्रक खराब हो गया. इस ट्रक पर राजस्थान के रहने वाले चालक राहुल दूसरे ट्रक के चालक भारत भूषण की मदद से अपने ट्रक की टोचिंग करा कर हटवा रहा था. दोनों चालक बाहर सड़क पर थे. इस बीच कोहरे की धुंध में पीछे से आए तेज रफ्तार तीसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में राहुल और भारत दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चिनहट पुलिस ने बताया कि गाड़ियों में मिले दस्तावेज से मृत चालकों की पहचान की गई है. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे के बाद मार्ग पर भीषण जाम लग गया था. पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों ट्रकों को रास्ते से हटवाया. करीब 1 घंटे बाद इस जाम की स्थिति से लोगों को राहत मिली. फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

लखनऊ: फैजाबाद रोड पर देर रात कोहरे की धुंध के दौरान खराब हुए ट्रक की दूसरे ट्रक से टोचिंग की जा रही थी. इस बीच तेज रफ्तार तीसरा ट्रक उसमें घुस गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं घटना से पूरे रूट पर भीषण जाम भी लग गया.


गुरुवार की देर रात फैजाबाद रोड स्थित गोल्डन ब्लॉसम लॉन के पास एक ट्रक खराब हो गया. इस ट्रक पर राजस्थान के रहने वाले चालक राहुल दूसरे ट्रक के चालक भारत भूषण की मदद से अपने ट्रक की टोचिंग करा कर हटवा रहा था. दोनों चालक बाहर सड़क पर थे. इस बीच कोहरे की धुंध में पीछे से आए तेज रफ्तार तीसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में राहुल और भारत दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चिनहट पुलिस ने बताया कि गाड़ियों में मिले दस्तावेज से मृत चालकों की पहचान की गई है. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे के बाद मार्ग पर भीषण जाम लग गया था. पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों ट्रकों को रास्ते से हटवाया. करीब 1 घंटे बाद इस जाम की स्थिति से लोगों को राहत मिली. फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.