- पूरे देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
आज से देशभर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. 2 जनवरी से सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में ये फैसला लिया गया है.
- आंदोलन का 38वां दिन : केंद्र के साथ वार्ता विफल होने पर सख्त कदम उठाएंगे किसान
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 38वां दिन है. केंद्र के साथ अगले दौर की बातचीत से पहले अपने तेवर सख्त करते हुए किसान संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार चार जनवरी की बैठक में तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देने की उनकी मुख्य मांगों को हल करने में नाकाम रहती है तो वे हरियाणा में सभी मॉल और पेट्रोल पंप बंद करना शुरू कर देंगे.
- सीएम गोरखपुर में करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास
यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सीएम दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे. जहां सीएम कई परियोजनाओं और विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
PM मोदी करेंगे ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के परिसर की आधारशिला रखेंगे, इसका कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, धर्मेंद्र प्रधान और प्रता चंद्र सारंगी मौजूद रहेंगे.
- बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर
मध्य प्रदेश में बीजेपी आज पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी, इस दौरान आगामी निकाय चुनाव में पार्टी की तैयारी और मुद्दों पर चर्चा के साथ पार्टी की विचारधारा से नए कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जा सकता है, मुख्यतः इस शिविर में निकाय चुनाव पर फोकस रहेगा. ये शिविर भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित होगा.
- भोपाल में कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल रन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल रन किया जाएगा. कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल रन के लिए शहर के 3 स्थानों को चुना गया है. यह भोपाल के गोविंदपुरा आरोग्य केंद्र, गांधीनगर उप स्वास्थ्य केंद्र और एलएन मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा.
- हनी ट्रैप मामले में कोर्ट सुना सकता है फैसला
हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपित की जमानत याचिका पर इंदौर जिला कोर्ट में बहस पूरी हो गई है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया. कोर्ट इस मामले में आज अपना फैसला सुना सकता है.
- बिग बैश लीग के 10वें सीजन में आज दो मुकाबले
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मशहूर घरेलू टी20 बिग बैश लीग के 10वें सीजन में आज दो मुकाबले होंगे पहला मुकाबला शाम पांच बजे हॉबर्ट हरीकेन्स और मेलबर्न स्टार्स, के बीच होगा. वहीं रात 8.15 बजे से दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच होगा.
- शाल्मनी खोलगडे का जन्मदिन
शाल्मली खोलगडे का जन्म 2 जनवरी 1988 को मुंबई में हुआ था. शाल्मली हिंदी फिल्मों में गाने के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए भी गाती हैं, जिनमें मराठी, तेलुगु और बंगाली भाषाएं शामिल हैं. उन्हें एक फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है. उनके मशहूर गानों में बलम पिचकारी, मैं परेशान, आगा बाई हल्ला जैसे गाने शामिल हैं. उनका बलम पिचकारी गाना पार्टी एनथम भी रहा है.
- नगरीय निकाय चुनाव को लेकर BJP में बैठकों का दौर आज से
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मध्य प्रदेश BJP में आज से बैठकों का दौर शुरू होगा. इन बैठकों में बीजेपी प्रदेश महामंत्री विधायकों, जिलाध्यक्षों से उनकी राय लेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा जबलपुर में सांभग स्तरीय जिला अध्यक्षों की बैठक लेंगे