ETV Bharat / state

योगी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 2 आईएएस समेत 18 पीसीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

यूपी सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सीएम ने 2 आईएएस समेत 18 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. नियुक्ति विभाग की तरफ से सार्वजनिक रूप से ट्रांसफर लिस्ट जारी नहीं की गई और न ही विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई.

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 10:23 PM IST

सीएम योगी.
सीएम योगी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए 2 आईएएस और 18 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. इस कड़ी में IAS ईशा प्रिया, CDO मैनपुरी को CDO रायबरेली और IAS प्रेरणा शर्मा, CDO शाहजहांपुर को नगर आयुक्त फिरोजाबाद नियुक्त किया गया है.

इन आईएएस ऑफिसरों के हुए तबादले

IAS ईशा प्रिया (2016 बैच) CDO मैनपुरी को CDO रायबरेली.

IAS प्रेरणा शर्मा (2014 बैच) CDO शाहजहांपुर को नगर आयुक्त फिरोजाबाद.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने पांच आईएएस अफसरों का किया तबादला

इन पीसीएस ऑफिसरों का हुआ तबादला

PCS ब्रजेश कुमार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया.

PCS रविंद्र कुमार ADM बुलन्दशहर को CDO देवरिया बनाया गया.

PCS संतोष राय सचिव GDA को CDO इटावा बनाया गया.

PCS विजय कुमार नगर आयुक्त फिरोजाबाद को CDO इटावा बनाया गया.

PCS विनोद कुमार CDO मैनपूरी बने.

PCS विजय कुमार CDO सहारनपुर बने.

PCS अनिल सिंह CDO लखीमपुर बने.

PCS एसबी सिंह ADM सहारनपुर को CDO शाहजहांपुर.

PCS अर्चना द्विवेदी अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ को ADM सहारनपुर बनाया गया है.

PCS अभय पांडेय को SDM बाराबंकी से लखनऊ नगर निगम में अपर नगर आयुक्त बनाया गया. ये अर्चना द्विवेदी का स्थान लेंगे.

इसी तरह पीसीएस अभय पांडे को लखनऊ नगर निगम में अपर नगर आयुक्त, गौरव कुमार सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज, कमलेश चंद्र एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रावस्ती, प्रशांत भारती एडीएम बुलंदशहर, मदन सिंह रजिस्ट्रार अटल बिहारी मेडिकल विश्वविद्यालय, रजनीश मिश्रा एडीएम मथुरा और विनीता सिंह को प्रबंध निदेशक चीनी मिल सहारनपुर के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है. आज जिन अफसरों के तबादले किए गए उनमें कई अधिकारियों के नाम भी नहीं पता चल पाए.

सूत्रों का कहना है कि नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से देर रात तक तबादलों को को लेकर रस्साकशी चल रही थी. कई और अफसरों के तबादले किए जाने की जानकारी भी दी जा रही थी, लेकिन नियुक्ति विभाग की तरफ से सार्वजनिक रूप से ट्रांसफर लिस्ट जारी नहीं की गई और न ही विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए 2 आईएएस और 18 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. इस कड़ी में IAS ईशा प्रिया, CDO मैनपुरी को CDO रायबरेली और IAS प्रेरणा शर्मा, CDO शाहजहांपुर को नगर आयुक्त फिरोजाबाद नियुक्त किया गया है.

इन आईएएस ऑफिसरों के हुए तबादले

IAS ईशा प्रिया (2016 बैच) CDO मैनपुरी को CDO रायबरेली.

IAS प्रेरणा शर्मा (2014 बैच) CDO शाहजहांपुर को नगर आयुक्त फिरोजाबाद.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने पांच आईएएस अफसरों का किया तबादला

इन पीसीएस ऑफिसरों का हुआ तबादला

PCS ब्रजेश कुमार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया.

PCS रविंद्र कुमार ADM बुलन्दशहर को CDO देवरिया बनाया गया.

PCS संतोष राय सचिव GDA को CDO इटावा बनाया गया.

PCS विजय कुमार नगर आयुक्त फिरोजाबाद को CDO इटावा बनाया गया.

PCS विनोद कुमार CDO मैनपूरी बने.

PCS विजय कुमार CDO सहारनपुर बने.

PCS अनिल सिंह CDO लखीमपुर बने.

PCS एसबी सिंह ADM सहारनपुर को CDO शाहजहांपुर.

PCS अर्चना द्विवेदी अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ को ADM सहारनपुर बनाया गया है.

PCS अभय पांडेय को SDM बाराबंकी से लखनऊ नगर निगम में अपर नगर आयुक्त बनाया गया. ये अर्चना द्विवेदी का स्थान लेंगे.

इसी तरह पीसीएस अभय पांडे को लखनऊ नगर निगम में अपर नगर आयुक्त, गौरव कुमार सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज, कमलेश चंद्र एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रावस्ती, प्रशांत भारती एडीएम बुलंदशहर, मदन सिंह रजिस्ट्रार अटल बिहारी मेडिकल विश्वविद्यालय, रजनीश मिश्रा एडीएम मथुरा और विनीता सिंह को प्रबंध निदेशक चीनी मिल सहारनपुर के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है. आज जिन अफसरों के तबादले किए गए उनमें कई अधिकारियों के नाम भी नहीं पता चल पाए.

सूत्रों का कहना है कि नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से देर रात तक तबादलों को को लेकर रस्साकशी चल रही थी. कई और अफसरों के तबादले किए जाने की जानकारी भी दी जा रही थी, लेकिन नियुक्ति विभाग की तरफ से सार्वजनिक रूप से ट्रांसफर लिस्ट जारी नहीं की गई और न ही विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई.

Last Updated : Aug 3, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.