ETV Bharat / state

यूपी में लॉकडाउन के प्रथम चरण में दर्ज हुए 18,571 मुकदमे, 44,016 गिरफ्तार

लॉकडाउन का प्रथम चरण पूरा हो गया है. इस दौरान पुलिस ने काफी महत्तवपूर्ण भूमिका अदा की. वहीं लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश में पुलिस ने कार्रवाई भी की है. लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में 18,571 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनके तहत 44,016 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

लॉकडाउन
लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 4:36 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आंकड़ों की बात करें तो राजधानी लखनऊ में 75 कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन कराते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक यानि कि लॉकडाउन के प्रथम चरण में कुल 18,571 एफआईआर दर्ज की है. वहीं अन्य कार्रवाई की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51,52 के तहत भी मामले दर्ज किए गए.

प्रथम चरण के लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का सकुशल पालन कराने के उद्देश्य से 5395 बैरियर और नाका की स्थापना पूरे उत्तर प्रदेश में की गई. प्रथम चरण के 19 दिनों के बीच कुल 16,50,149 वाहनों की चेकिंग की गई. इनमें से 3,85,566 वाहनों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई. 22,632 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई. प्रथम चरण के लॉकडाउन के दौरान वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत 6,84,20,640 रुपयों का शमन शुल्क वसूला गया.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के लॉकडाउन के दौरान 18,571 मामले दर्ज किए गए. इनमें धारा 188 आईपीसी एक्ट और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. दर्ज किए गए मामलों के तहत 44,016 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आंकड़ों की बात करें तो राजधानी लखनऊ में 75 कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन कराते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक यानि कि लॉकडाउन के प्रथम चरण में कुल 18,571 एफआईआर दर्ज की है. वहीं अन्य कार्रवाई की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51,52 के तहत भी मामले दर्ज किए गए.

प्रथम चरण के लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का सकुशल पालन कराने के उद्देश्य से 5395 बैरियर और नाका की स्थापना पूरे उत्तर प्रदेश में की गई. प्रथम चरण के 19 दिनों के बीच कुल 16,50,149 वाहनों की चेकिंग की गई. इनमें से 3,85,566 वाहनों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई. 22,632 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई. प्रथम चरण के लॉकडाउन के दौरान वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत 6,84,20,640 रुपयों का शमन शुल्क वसूला गया.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के लॉकडाउन के दौरान 18,571 मामले दर्ज किए गए. इनमें धारा 188 आईपीसी एक्ट और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. दर्ज किए गए मामलों के तहत 44,016 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.