लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. केजीएमयू में 3810 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 181 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.
इन जिलों में मिले कोरोना मरीज
लखनऊ में 82, शाहजहांपुर में 31, जौनपुर में 19, प्रतापगढ़ में 21, हरदोई में पांच, बाराबंकी में नौ, बस्ती में तीन, गोरखपुर में एक, लखीमपुर में दो, गोंडा में दो, सीतापुर में एक, बहराइच में दो, अयोध्या में एक, कानपुर में एक, सिद्धार्थनगर में एक कोरोना मरीज पाए गए हैं.
सभी कोरोना मरीजों को उनके जिलों के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 41403 है. वहीं 57,271 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 1878 लोगों की मौत हो चुकी है.