ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना का कहरः 24 घंटे में मिले 18021 मरीज, 85 की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18 हजार संक्रमित मरीज पाए गए और 85 लोगों की अस्पतालों में मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सबसे अधिक संक्रमित मरीज मंगलवार को मिले हैं.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:36 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण समूह में फैलने से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में संक्रमित मरीज मिलने और मौतों का रिकॉर्ड टूट गया है. प्रदेश में मंगलवार को 18 हजार संक्रमित मरीज पाए गए और 85 लोगों की अस्पतालों में मौत हो गई है. वहीं, सरकार ने बेपटरी इलाज की व्यवस्था सुधारने को कड़े निर्देश दिए हैं.

49 गुना बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले
प्रदेश के 75 जनपदों में वायरस का प्रकोप छाया हुआ है. कुल मरीजों के 55 फीसद केस पांच जनपदों में हैं. स्थिति यह कि गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं, इस साल मंगलवार को संक्रमित मरीज मिलने के सभी रिकॉर्ड टूट गए. पिछले 24 घंटे में 18 हजार 21 नए मरीज मिले हैं और 85 की मौत हो गई है. उधर, राजधानी के अस्पतालों में बेड फुल हैं. गंभीर कई मरीजों की चार-पांच दिन से कोविड आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि मार्च में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 थे, वहीं 12 अप्रैल को बढ़कर 99 हजार करीब हो गई है. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीज 49 गुना बढ़ गए हैं.


तेजी से हो रहा व्यवस्था में सुधारः स्वास्थ्य मंत्री
कानून मंत्री बृजेश पाठक के पत्र में इलाज की व्यवस्था लचर होने का जिक्र होने पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि नए कोविड अस्पताल बन रहे हैं. लैब-आईसीयू भी दुरुस्त किये जा रहे हैं. प्रदेश के अस्पतालों में वेंटिलेटर के कमी नहीं है. जाम की वजह से एंबुलेंस मरीजों के पास देरी से पहुंच पा रही हैं.

यह भी पढ़ें-माहभर में यूपी में 41 गुना तेज हुआ कोरोना, आज मिले 1580 नए मरीज

पांच लाख को लगी वैक्सीन
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद में बताया कि टीका उत्सव राज्य के 8000 केंद्रों पर मनाया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को 5 लाख आठ हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. सरकार टीकाकरण को बढ़ावा दे रही है. अब तक 9362781 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है.

यह भी जानें

  • कोरोना महामारी को लेकर अवध बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव टाल दिया गया है.
  • नगर निगम के ठेकेदार लाल कुआं निवासी गणेश भट्ट की कोरोना से मौत.
  • एडीजे की जांच में पाया गया करोना, कई कर्मचारी संक्रमित.
  • 18 अप्रैल तक सिविल कोर्ट बंद.
  • फैजुल्लागंज के आनंदपुरम निवासी 38 वर्षीय मीरा बाजपेई का तेज बुखार से मौत.
  • कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री के पीएस और ओएडी में कोरोना संक्रमित मरीज मिला.
दिनांक
मरीजमौत
04 अप्रैल 4164 31
05 अप्रैल3,999 13
06 अप्रैल 5,928 30
07 अप्रैल 6,023 40
08 अप्रैल 8,49039
09 अप्रैल 9,695 37
10 अप्रैल 12,787 48
11 अप्रैल15,353 67
12 अप्रैल 13,685 72
13 अप्रैल18,02185

लखनऊ: प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण समूह में फैलने से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में संक्रमित मरीज मिलने और मौतों का रिकॉर्ड टूट गया है. प्रदेश में मंगलवार को 18 हजार संक्रमित मरीज पाए गए और 85 लोगों की अस्पतालों में मौत हो गई है. वहीं, सरकार ने बेपटरी इलाज की व्यवस्था सुधारने को कड़े निर्देश दिए हैं.

49 गुना बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले
प्रदेश के 75 जनपदों में वायरस का प्रकोप छाया हुआ है. कुल मरीजों के 55 फीसद केस पांच जनपदों में हैं. स्थिति यह कि गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं, इस साल मंगलवार को संक्रमित मरीज मिलने के सभी रिकॉर्ड टूट गए. पिछले 24 घंटे में 18 हजार 21 नए मरीज मिले हैं और 85 की मौत हो गई है. उधर, राजधानी के अस्पतालों में बेड फुल हैं. गंभीर कई मरीजों की चार-पांच दिन से कोविड आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि मार्च में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 थे, वहीं 12 अप्रैल को बढ़कर 99 हजार करीब हो गई है. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीज 49 गुना बढ़ गए हैं.


तेजी से हो रहा व्यवस्था में सुधारः स्वास्थ्य मंत्री
कानून मंत्री बृजेश पाठक के पत्र में इलाज की व्यवस्था लचर होने का जिक्र होने पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि नए कोविड अस्पताल बन रहे हैं. लैब-आईसीयू भी दुरुस्त किये जा रहे हैं. प्रदेश के अस्पतालों में वेंटिलेटर के कमी नहीं है. जाम की वजह से एंबुलेंस मरीजों के पास देरी से पहुंच पा रही हैं.

यह भी पढ़ें-माहभर में यूपी में 41 गुना तेज हुआ कोरोना, आज मिले 1580 नए मरीज

पांच लाख को लगी वैक्सीन
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद में बताया कि टीका उत्सव राज्य के 8000 केंद्रों पर मनाया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को 5 लाख आठ हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. सरकार टीकाकरण को बढ़ावा दे रही है. अब तक 9362781 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है.

यह भी जानें

  • कोरोना महामारी को लेकर अवध बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव टाल दिया गया है.
  • नगर निगम के ठेकेदार लाल कुआं निवासी गणेश भट्ट की कोरोना से मौत.
  • एडीजे की जांच में पाया गया करोना, कई कर्मचारी संक्रमित.
  • 18 अप्रैल तक सिविल कोर्ट बंद.
  • फैजुल्लागंज के आनंदपुरम निवासी 38 वर्षीय मीरा बाजपेई का तेज बुखार से मौत.
  • कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री के पीएस और ओएडी में कोरोना संक्रमित मरीज मिला.
दिनांक
मरीजमौत
04 अप्रैल 4164 31
05 अप्रैल3,999 13
06 अप्रैल 5,928 30
07 अप्रैल 6,023 40
08 अप्रैल 8,49039
09 अप्रैल 9,695 37
10 अप्रैल 12,787 48
11 अप्रैल15,353 67
12 अप्रैल 13,685 72
13 अप्रैल18,02185
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.