लखनऊः बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. वीके सिंह (60) रविवार को कोरोना से जंग हार गए. इसके अलावा 18 अन्य मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है.
सीएमएस भी हो गए थे संक्रमित
बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र के सीएमएस डॉ. वीके सिंह मरीजों के इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. 26 अप्रैल को वह संक्रमित हुए. राम सागर में उन्हें भर्ती कर इलाज मुहैया कराया गया. वह ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, नस व मांसपेसियों से जुड़ी बीमारी मायसीमिया की चपेट में भी थे. इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. एक मई को उन्हें पीजीआई में भर्ती किया गया. राम सागर के डॉ. सुमित कुमार के मुताबिक पीजीआई में इलाज से तबीयत में सुधार था. 18 मई को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई और वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. रविवार को सुबह उनका निधन हो गया. डॉ. वीके सिंह के निधन से प्रान्तीय चिकित्सा सेवा के डॉक्टरों में शोक की लहर है. इसके साथ ही विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 18 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
301 संक्रमित
कोरोना का प्रकोप लगातार घट रहा था. शनिवार के मुकाबले रविवार को मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ. 301 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि इससे एक दिन पहले 291 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए थे.
इसे भी पढ़ेंः कुत्तों के शव नोंचने के बाद जागा प्रशासन, रेत से ओढ़ा रहा मुर्दों को कफन
851 मरीज ठीक हुए
कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को 851 मरीजों वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है. इसमें 92 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में थे. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5458 रह गई है.