लखनऊ : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में कोरोना संकट के बीच यूपी राज्य सेतु निगम की तरफ से 4,694 करोड़ की लागत से प्रदेश में 167 बड़े नदी सेतुओं का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा रहा है. इससे प्रदेश में विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
नदी सेतुओं को बनाकर सड़कों से किया जा रहा है लिंक
अधिकारियों के अनुसार तु निगम द्वारा नदी सेतुओं को बनाकर सड़कों को लिंक किया जा रहा है. सेतुओं के निर्माण से लोगों को अपने गंतव्य स्थलों तक पहुंचने में आसानी हो रही है. कई किलोमीटर की दूरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं. सेतुओं की महत्ता को मद्देनजर रखते हुए उपमुख्यमंत्री के निर्देशन में पांटून पुलों का भी निर्माण कराया जा रहा है.
![लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01:01:59:1619854319_up-luc-03-pwd-bridge-keshav-7200991_01052021122415_0105f_1619852055_393.jpg)
इसे भी पढ़ें-अब पांच साल तक ठेकेदार ही करेंगे सड़कों का रख-रखाव, आएगा नया प्रस्ताव
चार साल की स्थिति
उप्र राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 4 सालों में 2732 करोड़ की लागत के 170 बड़े नदी सेतुओं की स्वीकृति प्रदान की चुकी है. इसके अलावा 2255 करोड़ रुपये की लागत से 130 बड़े नदी सेतुओं का कार्य पूरा कराया गया है.