ETV Bharat / state

यूपी में कोविड-19 का रिकवरी रेट 94.94 प्रतिशत, 20473 एक्टिव मामले - My Covid Center App

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1613 नये मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोविड -19 का रिकवरी रेट 94.94 प्रतिशत है.

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 9:00 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम के जरिये 15 करोड़ लोगों तक पहुंच कर कोविड-19 संक्रमण की जांच की गई. शुक्रवार को प्रदेश के सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से आग्रह है कि वे सार्वजनिक स्थानों, कार्यक्रमों में जाने से परहेज करें. उन्होंने बताया कि वैक्सीन के भंडारण के साथ- साथ तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है.

कोरोना अपडेट
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1613 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में 20 हजार 473 एक्टिव मामले हैं, जिसमें 9473 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 2100 मरीज इलाज करा रहे हैं. बाकी मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. प्रदेश में गुरुवार करो 1 लाख 68 हजार 822 सैम्पल्स की जांच की गई.

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 94.94 प्रतिशत
प्रदेश में कोविड -19 का रिकवरी रेट 94.94 प्रतिशत है. अब तक कुल 5 लाख 34 हजार 224 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1875 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं.

'मेरा कोविड केन्द्र' ऐप के जरिये भी हो सकती है टेस्टिंग
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल से गुरुवार को 3892 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डीजी मेडिकल हेल्थ, यूपी के पोर्टल पर जाकर भी अपने आप घर पर ही कोविड -19 टेस्टिंग की जा सकती है. इसके अलावा 'मेरा कोविड केन्द्र' ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड केन्द्र की जानकारी ले सकता है. केन्द्र पर कोविड टेस्टिंग विधि की जानकारी भी मिलेगी.

लखनऊ: प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम के जरिये 15 करोड़ लोगों तक पहुंच कर कोविड-19 संक्रमण की जांच की गई. शुक्रवार को प्रदेश के सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से आग्रह है कि वे सार्वजनिक स्थानों, कार्यक्रमों में जाने से परहेज करें. उन्होंने बताया कि वैक्सीन के भंडारण के साथ- साथ तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है.

कोरोना अपडेट
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1613 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में 20 हजार 473 एक्टिव मामले हैं, जिसमें 9473 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 2100 मरीज इलाज करा रहे हैं. बाकी मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. प्रदेश में गुरुवार करो 1 लाख 68 हजार 822 सैम्पल्स की जांच की गई.

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 94.94 प्रतिशत
प्रदेश में कोविड -19 का रिकवरी रेट 94.94 प्रतिशत है. अब तक कुल 5 लाख 34 हजार 224 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1875 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं.

'मेरा कोविड केन्द्र' ऐप के जरिये भी हो सकती है टेस्टिंग
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल से गुरुवार को 3892 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डीजी मेडिकल हेल्थ, यूपी के पोर्टल पर जाकर भी अपने आप घर पर ही कोविड -19 टेस्टिंग की जा सकती है. इसके अलावा 'मेरा कोविड केन्द्र' ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड केन्द्र की जानकारी ले सकता है. केन्द्र पर कोविड टेस्टिंग विधि की जानकारी भी मिलेगी.

Last Updated : Dec 11, 2020, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.