ETV Bharat / state

लखनऊ: 12 सितंबर से चलेगी 16 स्पेशल ट्रेनें, शुरू हुई टिकट बुकिंग

यूपी के लखनऊ में 12 सितंबर से 16 स्पेशल ट्रेनें चलेगी. इनके के लिए गुरुवार से यात्रियों ने रिजर्वेशन कराने शुरू कर दिए हैं. इन ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस, एसी स्पेशल और हमसफर एक्सप्रेस भी शामिल हैं. वहीं शुक्रवार से तत्काल बुकिंग भी शुरू हो जाएगी.

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 2:26 AM IST

शुरू हुई 16 ट्रेनों में टिकट बुकिंग
शुरू हुई 16 ट्रेनों में टिकट बुकिंग

लखनऊ: 12 सितंबर से चलने वाली 16 ट्रेनों के लिए गुरुवार से यात्रियों ने रिजर्वेशन कराने शुरू कर दिए हैं. इन ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस, एसी स्पेशल और हमसफर एक्सप्रेस भी शामिल हैं. शुक्रवार से तत्काल आरक्षण की सुविधा भी शुरू हो जाएगी. गुरुवार को ट्रेनों में आरक्षित सीटों की बुकिंग हुई, लेकिन अभी भी शताब्दी और एसी एक्सप्रेस में सैकड़ों सीटें रिक्त रह गई हैं.

कोरोना के कारण मार्च माह में जिन ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. वे ट्रेनें 12 सितंबर से पटरी पर दौड़ती हुई फिर से नजर आएंगी. कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों के बजाय रेलवे की तरफ से सिर्फ मालगाड़ियों को संचालित किया जा रहा था. धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील देनी शुरू की गई, तो यात्री फिर से अपनी मंजिल की तरफ जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार करने लगे. यात्रियों की मांग पर रेलवे ने कुछ ट्रेनों का संचालन भी किया, लेकिन लखनऊ से दिल्ली समेत अन्य स्थानों के लिए पहले की तुलना में ज्यादा संख्या में ट्रेनें संचालित नहीं की गईं. अब जब लखनऊ में पूरी तरह से लॉकडाउन समाप्त हो गया है और लोग यात्रा करने लगे हैं. ऐसे में रेलवे ने भी 12 सितंबर से ट्रेनों का ऑपरेशन शुरू करने का एलान कर दिया. लखनऊ से 12 सितंबर से 16 ट्रेनें यात्रियों को ढोती हुई दिखेंगी. इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है. ऐसे में रेलवे ने दो दिन पहले ही रिजर्वेशन भी खोल दिए हैं. गुरुवार से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हुए. हालांकि शताब्दी एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस अवध आसाम सहित अन्य गाड़ियों में ऑनलाइन रिजर्वेशन ही ज्यादा हुआ. बावजूद इसके काफी संख्या में सीटें अभी भी खाली हैं, जिन पर यात्री अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं.

ऑनलाइन हुई टिकटों की बुकिंग
गुरुवार से शताब्दी, हमसफर और एसी स्पेशल जैसी ट्रेनों में आरक्षण खुला तो चारबाग आरक्षण केंद्र पर यात्रियों की संख्या काफी कम रही. घरों के अंदर बैठकर लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन ट्रेनों में सीट बुकिंग करते रहे. हालांकि अभी भी दो अहम ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए काफी सीटें गुरुवार को खाली रह गई हैं. जिनके लिए यात्री शुक्रवार को बुकिंग करा सकते हैं. शताब्दी एक्सप्रेस की चेयर कार में 800 से ज्यादा और एसी एक्सप्रेस में 350 से ज्यादा सीटें खाली हैं.

शुक्रवार से खुलेगी तत्काल बुकिंग
10 सितंबर से ट्रेनों में सीटों के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू हुआ, तो 11 सितंबर से तत्काल सीटों पर भी बुकिंग खुल जाएगी, जिससे यात्री अपनी यात्रा के लिए तत्काल बुकिंग भी करा सकेंगे. चारबाग आरक्षण केंद्र पर सुबह 10 बजे से तत्काल काउंटर खुल जाएगा.

लखनऊ: 12 सितंबर से चलने वाली 16 ट्रेनों के लिए गुरुवार से यात्रियों ने रिजर्वेशन कराने शुरू कर दिए हैं. इन ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस, एसी स्पेशल और हमसफर एक्सप्रेस भी शामिल हैं. शुक्रवार से तत्काल आरक्षण की सुविधा भी शुरू हो जाएगी. गुरुवार को ट्रेनों में आरक्षित सीटों की बुकिंग हुई, लेकिन अभी भी शताब्दी और एसी एक्सप्रेस में सैकड़ों सीटें रिक्त रह गई हैं.

कोरोना के कारण मार्च माह में जिन ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. वे ट्रेनें 12 सितंबर से पटरी पर दौड़ती हुई फिर से नजर आएंगी. कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों के बजाय रेलवे की तरफ से सिर्फ मालगाड़ियों को संचालित किया जा रहा था. धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील देनी शुरू की गई, तो यात्री फिर से अपनी मंजिल की तरफ जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार करने लगे. यात्रियों की मांग पर रेलवे ने कुछ ट्रेनों का संचालन भी किया, लेकिन लखनऊ से दिल्ली समेत अन्य स्थानों के लिए पहले की तुलना में ज्यादा संख्या में ट्रेनें संचालित नहीं की गईं. अब जब लखनऊ में पूरी तरह से लॉकडाउन समाप्त हो गया है और लोग यात्रा करने लगे हैं. ऐसे में रेलवे ने भी 12 सितंबर से ट्रेनों का ऑपरेशन शुरू करने का एलान कर दिया. लखनऊ से 12 सितंबर से 16 ट्रेनें यात्रियों को ढोती हुई दिखेंगी. इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है. ऐसे में रेलवे ने दो दिन पहले ही रिजर्वेशन भी खोल दिए हैं. गुरुवार से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हुए. हालांकि शताब्दी एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस अवध आसाम सहित अन्य गाड़ियों में ऑनलाइन रिजर्वेशन ही ज्यादा हुआ. बावजूद इसके काफी संख्या में सीटें अभी भी खाली हैं, जिन पर यात्री अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं.

ऑनलाइन हुई टिकटों की बुकिंग
गुरुवार से शताब्दी, हमसफर और एसी स्पेशल जैसी ट्रेनों में आरक्षण खुला तो चारबाग आरक्षण केंद्र पर यात्रियों की संख्या काफी कम रही. घरों के अंदर बैठकर लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन ट्रेनों में सीट बुकिंग करते रहे. हालांकि अभी भी दो अहम ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए काफी सीटें गुरुवार को खाली रह गई हैं. जिनके लिए यात्री शुक्रवार को बुकिंग करा सकते हैं. शताब्दी एक्सप्रेस की चेयर कार में 800 से ज्यादा और एसी एक्सप्रेस में 350 से ज्यादा सीटें खाली हैं.

शुक्रवार से खुलेगी तत्काल बुकिंग
10 सितंबर से ट्रेनों में सीटों के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू हुआ, तो 11 सितंबर से तत्काल सीटों पर भी बुकिंग खुल जाएगी, जिससे यात्री अपनी यात्रा के लिए तत्काल बुकिंग भी करा सकेंगे. चारबाग आरक्षण केंद्र पर सुबह 10 बजे से तत्काल काउंटर खुल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.