बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार को घटना के बारे में जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, शहर के कोननकुंटे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमेश्वर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन इमारत में गोलाबाबू (41) ने कथित तौर पर अपनी पत्नी लक्ष्मी (33) और गणेश कुमार (20) की हत्या कर दी. बाद में उसने खुद भी आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया.
पुलिस ने बताया कि तीनों आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और कुछ सालों से बेंगलुरु में निर्माण कार्य में लगे हुए थे. साउथ डिवीजन के डीसीपी लोकेश बी जगलासर ने बताया कि गोलाबाबू को शक था कि लक्ष्मी का गणेश के साथ अवैध संबंध है.
डीसीपी के मुताबिक, बुधवार की रात को गोलाबाबू ने लक्ष्मी और गणेश को एक साथ देखा लिया. गुस्से में आकर उसने दोनों को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. डीसीपी ने बताया कि बाद में उसने लक्ष्मी की बहन को फोन करके हत्याओं के बारे में जानकारी दी और उसे बताया कि वह भी आत्महत्या कर लेगा.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद गोलाबाबू ने गुरुवार सुबह खुदकुशी कर ली. कोननकुंटे पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.
हाल ही में बेंगलुरु में ऐसी ही दुखद घटना है. पुलिस ने 14 अक्टूबर को बताया था कि पिछले हफ्ते शहर के येदियुरप्पा नगर में एक दंपती और उनके दो मासूम बच्चे घर में मृत पाए गए थे. संदेह जताया गया था कि व्यक्ति ने पत्नी और बच्चों को मारने के लिए आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु कैब ड्राइवर का खौफनाक कदम! पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या