ETV Bharat / bharat

गोकुल में अहिरानियों ने किया महारास, गुजरात से पहुंचीं सैकड़ों महिलाएं

Maharas in Gokul : शरद पूर्णिमा के अवसर पर हर साल भगवान श्री कृष्ण की कीड़ा स्थली गोकुल के परमहंस आश्रम में होता है आयोजन.

गोकुल में आयोजित महारास में शामिल महिलाएं.
गोकुल में आयोजित महारास में शामिल महिलाएं. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 10:55 PM IST

मथुरा : शरद पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार शाम भगवान श्री कृष्ण की कीड़ा स्थल गोकुल में आलौकिक नजारा देखने को मिला. इस दौरान गुजरात से पहुंचीं सैंकड़ों आहिरानियों ने भगवान कृष्ण की प्रतिमा के सामने महारास (गरबा खेला) किया. आयोजन में मुख्य रूप से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली लीरी बैन भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं.

गोकुल में महारास.
गोकुल में महारास. (Photo Credit: ETV Bharat)

अद्भुत था आहिरानियों का महारास : भगवान श्री कृष्ण की कीड़ा स्थली गोकुल के परमहंस आश्रम में होने वाले महारास में शामिल होने के लिए मथुरा जिले के आसपास के अलावा गुजरात से यादव समाज की सैकड़ों अहिरानियां पहुंची थीं. मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात की वर्ल्ड रिकॉर्डधारी लीली बैन ने अपनीं मंडली के साथ महारास में शामिल हुईं. यहां बड़े मैदान में महारास का आयोजन किया गया. महारास का नजारा भगवान श्री कृष्ण की समस्त सखियां और अहिरानियां के पुरातन स्वरूप को प्रस्तुत कर रहा था. इस महारास के भव्य आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी पहुंचे थे.

गोकुल में महारास. देखें वीडियो (Video Credit : ETV Bharat)



सभी ने पहने एक जैसे परिधान : महारास में शामिल अहिरानियों की अलग ही छवि सभी को आकर्षित कर रही थी. महारास के दौरान महिला अहिराणियों ने एक जैसे परिधान धारण किया था. इस दौरान भगवान श्री कृष्ण के प्रति उनका उमंग और उत्साह का भाव अद्भुत रहा. अहिराणियां का भक्ति भाव और महारास देख कर दर्शक भी भाव विभोर हो गए. समाजसेवी संजय यादव ने बताया कि गोकुल में आयोजित हुए महारास आयोजन में सैकड़ों की संख्या में अहिरानियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली लीरी बैन भी मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें : कार्तिक पूर्णिमा पर हेमा मालिनी जवाहर बाग में रचाएंगी महारास

यह भी पढ़ें : मथुरा: महारास वन के लिए 35 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित

मथुरा : शरद पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार शाम भगवान श्री कृष्ण की कीड़ा स्थल गोकुल में आलौकिक नजारा देखने को मिला. इस दौरान गुजरात से पहुंचीं सैंकड़ों आहिरानियों ने भगवान कृष्ण की प्रतिमा के सामने महारास (गरबा खेला) किया. आयोजन में मुख्य रूप से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली लीरी बैन भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं.

गोकुल में महारास.
गोकुल में महारास. (Photo Credit: ETV Bharat)

अद्भुत था आहिरानियों का महारास : भगवान श्री कृष्ण की कीड़ा स्थली गोकुल के परमहंस आश्रम में होने वाले महारास में शामिल होने के लिए मथुरा जिले के आसपास के अलावा गुजरात से यादव समाज की सैकड़ों अहिरानियां पहुंची थीं. मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात की वर्ल्ड रिकॉर्डधारी लीली बैन ने अपनीं मंडली के साथ महारास में शामिल हुईं. यहां बड़े मैदान में महारास का आयोजन किया गया. महारास का नजारा भगवान श्री कृष्ण की समस्त सखियां और अहिरानियां के पुरातन स्वरूप को प्रस्तुत कर रहा था. इस महारास के भव्य आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी पहुंचे थे.

गोकुल में महारास. देखें वीडियो (Video Credit : ETV Bharat)



सभी ने पहने एक जैसे परिधान : महारास में शामिल अहिरानियों की अलग ही छवि सभी को आकर्षित कर रही थी. महारास के दौरान महिला अहिराणियों ने एक जैसे परिधान धारण किया था. इस दौरान भगवान श्री कृष्ण के प्रति उनका उमंग और उत्साह का भाव अद्भुत रहा. अहिराणियां का भक्ति भाव और महारास देख कर दर्शक भी भाव विभोर हो गए. समाजसेवी संजय यादव ने बताया कि गोकुल में आयोजित हुए महारास आयोजन में सैकड़ों की संख्या में अहिरानियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली लीरी बैन भी मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें : कार्तिक पूर्णिमा पर हेमा मालिनी जवाहर बाग में रचाएंगी महारास

यह भी पढ़ें : मथुरा: महारास वन के लिए 35 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.