ETV Bharat / state

कोरोना का कहर : रातभर में यूपी में मिले 1590 नए मरीज, राजधानी में ICU बेड फुल - यूपी में कोरोना के केसेस

यूपी में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक कोरोना के 1590 नए मरीज मिले हैं. बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में 22,429 कोरोना के मरीज मिले थे, वहीं सौ से ज्यादा मरीजों की मौत हुई थी.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:13 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 12:57 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब समूह में फैलने लगा है. शुक्रवार सुबह प्रदेश में कोरोना के 15 सौ से ज्यादा मरीज मिले. हर रोज हजारों मरीज संक्रमित हो रहे हैं. अस्पतालों में आईसीयू बेड फुल हो गए हैं. आलम यह है कि लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे हैं.

प्रदेश में गुरुवार को 22,429 कोरोना के मरीज पाए गए. वहीं इस साल में सर्वाधिक 104 लोगों की अस्पतालों में मौत हो गई है. शुक्रवार सुबह 1590 नए मरीज मिले. हालांकि सरकार ने बेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके लोगों तक सुविधाएं नहीं पहुंच रही हैं. कोरोना मरीजों का आंकड़ा इतनी तेज बढ़ रहा है कि कोविड अस्पताल के बेड फुल हो गये हैं, लोगों को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही है.

पूर्व मंत्री भगवती सिंह के बेटे की भी कोरोना से मौत

राज्य के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का कुछ दिनों पहले कोरोना से निधन हो गया था और अब उनकी मौत के 12वें दिन उनके पुत्र राकेश कुमार सिंह की भी कोरोना के चलते मौत हो गई. ऐसे में क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, 3 गिरफ्तार

सवा लाख से ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश के 75 जनपदों में वायरस का प्रकोप छाया हुआ है. कुल मरीजों के 60 फीसद केस पांच जनपदों में हैं. स्थिति यह कि गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं इस साल मंगलवार को संक्रमित मरीज मिलने के सभी रिकॉर्ड टूट गए. मार्च में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 थे, वहीं 15 अप्रैल को बढ़कर 1 लाख 29 हजार 848 मरीज हो गए हैं.

ऐसे बढ़े मरीज

तारीखसंक्रमित (एक दिन में)मौत (एक दिन में)
4 अप्रैल416431
5 अप्रैल3,999 13
6 अप्रैल5,92830
7 अप्रैल6,02340
8 अप्रैल8,49039
9 अप्रैल 9,69537
10 अप्रैल12,78748
11 अप्रैल15,353 67
12 अप्रैल13,685 72
13 अप्रैल18,02185
14अप्रैल2051068
15 अप्रैल22429 104

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब समूह में फैलने लगा है. शुक्रवार सुबह प्रदेश में कोरोना के 15 सौ से ज्यादा मरीज मिले. हर रोज हजारों मरीज संक्रमित हो रहे हैं. अस्पतालों में आईसीयू बेड फुल हो गए हैं. आलम यह है कि लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे हैं.

प्रदेश में गुरुवार को 22,429 कोरोना के मरीज पाए गए. वहीं इस साल में सर्वाधिक 104 लोगों की अस्पतालों में मौत हो गई है. शुक्रवार सुबह 1590 नए मरीज मिले. हालांकि सरकार ने बेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके लोगों तक सुविधाएं नहीं पहुंच रही हैं. कोरोना मरीजों का आंकड़ा इतनी तेज बढ़ रहा है कि कोविड अस्पताल के बेड फुल हो गये हैं, लोगों को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही है.

पूर्व मंत्री भगवती सिंह के बेटे की भी कोरोना से मौत

राज्य के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का कुछ दिनों पहले कोरोना से निधन हो गया था और अब उनकी मौत के 12वें दिन उनके पुत्र राकेश कुमार सिंह की भी कोरोना के चलते मौत हो गई. ऐसे में क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, 3 गिरफ्तार

सवा लाख से ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश के 75 जनपदों में वायरस का प्रकोप छाया हुआ है. कुल मरीजों के 60 फीसद केस पांच जनपदों में हैं. स्थिति यह कि गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं इस साल मंगलवार को संक्रमित मरीज मिलने के सभी रिकॉर्ड टूट गए. मार्च में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 थे, वहीं 15 अप्रैल को बढ़कर 1 लाख 29 हजार 848 मरीज हो गए हैं.

ऐसे बढ़े मरीज

तारीखसंक्रमित (एक दिन में)मौत (एक दिन में)
4 अप्रैल416431
5 अप्रैल3,999 13
6 अप्रैल5,92830
7 अप्रैल6,02340
8 अप्रैल8,49039
9 अप्रैल 9,69537
10 अप्रैल12,78748
11 अप्रैल15,353 67
12 अप्रैल13,685 72
13 अप्रैल18,02185
14अप्रैल2051068
15 अप्रैल22429 104
Last Updated : Apr 16, 2021, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.