ETV Bharat / state

लखनऊ: डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करेंगी 151 गाड़ियां, नगर विकास मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

यूपी की राजधानी लखनऊ को साफ-सुथरा बनाने के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था लागू की गई है. इसके लिए लगाई गई 151 गाड़ियों को नगर विकास मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 4:07 PM IST

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 151 वाहन रवाना
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 151 वाहन रवाना

लखनऊ: राजधानी को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था लागू की गई है. इस व्यवस्था में लगाई गई 151 गाड़ियों को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन वाहनों में गीला और सूखा कूड़ा रखने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है, जिसके तहत नगर निगम कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करेंगे.

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 151 वाहन रवाना

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में सफाई कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करेंगे. बुधवार को मंडलायुक्त रंजन कुमार की मौजूदगी में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इस पहल का शुभारंभ किया. नगर विकास मंत्री ने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन यह तभी संभव है, जब हम सब मिलकर इस कार्य को करेंगे. हालांकि डोर- टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के 220 अतिरिक्त वाहन उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव है. फिलहाल 151 वाहन शहर के वार्डो में कूड़ा उठाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें घरों से निकलने वाले सूखा कचरा और गीला कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखना चाहिए. नगर निगम कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करेंगे.

सूखा व गीला कूड़ा रखने की खास व्यवस्था
बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा ढोने के लिए जिन वाहनों की खरीदारी की गई है. उनमें सूखा व गीला कूड़ा रखने की खास व्यवस्था है, जिसे दुकानदार, घर के लोग, बारात घर या होटल मालिक से कूड़ा एकत्र किया जाएगा. नगर निगम की टीम वाहनों के साथ मौके पर पहुंचेगी और कूड़ा लेकर उसे निस्तारण प्लांट पहुंचाएगी. इससे वार्ड में गंदगी भी नहीं फैलेगी और शहर साफ-सुथरा भी रहेगा.

लखनऊ: राजधानी को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था लागू की गई है. इस व्यवस्था में लगाई गई 151 गाड़ियों को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन वाहनों में गीला और सूखा कूड़ा रखने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है, जिसके तहत नगर निगम कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करेंगे.

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 151 वाहन रवाना

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में सफाई कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करेंगे. बुधवार को मंडलायुक्त रंजन कुमार की मौजूदगी में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इस पहल का शुभारंभ किया. नगर विकास मंत्री ने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन यह तभी संभव है, जब हम सब मिलकर इस कार्य को करेंगे. हालांकि डोर- टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के 220 अतिरिक्त वाहन उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव है. फिलहाल 151 वाहन शहर के वार्डो में कूड़ा उठाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें घरों से निकलने वाले सूखा कचरा और गीला कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखना चाहिए. नगर निगम कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करेंगे.

सूखा व गीला कूड़ा रखने की खास व्यवस्था
बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा ढोने के लिए जिन वाहनों की खरीदारी की गई है. उनमें सूखा व गीला कूड़ा रखने की खास व्यवस्था है, जिसे दुकानदार, घर के लोग, बारात घर या होटल मालिक से कूड़ा एकत्र किया जाएगा. नगर निगम की टीम वाहनों के साथ मौके पर पहुंचेगी और कूड़ा लेकर उसे निस्तारण प्लांट पहुंचाएगी. इससे वार्ड में गंदगी भी नहीं फैलेगी और शहर साफ-सुथरा भी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.