लखनऊ: देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च यानी रविवार को स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू का एलान किया था. इस कर्फ्यू के अनुपालन के लिए राजधानी पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
जनता कर्फ्यू के अनुपालन के लिए कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडे ने 15 टीमों का गठन किया है, जो कि हर सर्किल में तैनात रहेंगी. 15 टीमों के सदस्यों और उनके फोन नंबर सार्वजनिक किए गए हैं, जिससे किसी भी जरूरत या आवश्यकता पर व्यक्ति अपने क्षेत्र की टीम से संपर्क कर सकता है. प्रत्येक टीम में 5 सदस्यों को रखा गया है जो 22 तारीख को अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे और जनता की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे.
सुजीत पांडे ने कंट्रोल रूम का नंबर 9454405241 सार्वजनिक किया है. वहीं सुजीत पांडे का कहना है कि किसी भी स्थिति में अगर पुलिस की आवश्यकता महसूस होती है तो व्यक्ति डायल 112 पर संपर्क कर सकते हैं. इस आपातकाल की स्थिति में भारी संख्या में पीआरवी गाड़ियों को सक्रिय रखा गया है, जो अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से तैनात रहेंगी.
कर्मचारियों को सुरक्षित रहने के लिए दिए गए निर्देश
टीमों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे ने टीम में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं. सुजीत पांडे ने एडवाइजरी जारी करते हुए टीम में तैनात सभी कर्मचारियों अधिकारियों को मास्क लगाने वह अपने साथ सैनिटाइजर रखने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही सभी कर्मचारियों से समय-समय पर अपने हाथ धोते रहने की सलाह भी दी.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: जनता कर्फ्यू के चलते स्वच्छ पानी घरों में स्टॉक करने को उमड़ी भीड़