लखनऊ. शासन ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. पिछले लंबे समय से डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे. इसी बीच बुधवार को लखनऊ कमिश्नरेट की ओर से 15 सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
- सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला सुनील कुमार शर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त चौक की जिम्मेदारी दी गई है.
- सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज राजकुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला बनाया गया है.
- सहायक पुलिस आयुक्त कैंट अनूप कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी के पद की जिम्मेदारी दी गई है.
- सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी दिलीप कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर के पद पर तैनात किया गया है.
- सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर विजय राज सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के पद पर तैनाती दी गई है.
- सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज के पद पर तैनाती दी गई है.
- सहायक आयुक्त मलिहाबाद विक्रम सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खंड के पद पर तैनाती दी गई है.
- सहायक पुलिस आयुक्त अभय प्रताप को सहायक पुलिस आयुक्त एवं अतिरिक्त प्रभार सहायक पुलिस आयुक्त यातायात के पद पर तैनात किया गया है.
- सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात अभिनव को सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है.
- सहायक पुलिस आयुक्त यातायात रहे सैफुल्लाह को सहायक पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के पद की जिम्मेदारी दी गई है.
- सहायक पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवाजी सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात के पद पर तैनाती दी गई है.
- सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज स्वाति चौधरी को सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर महिला अपराध सुरक्षा के पद पर तैनाती दी गई है.
- सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर वीरेंद्र विक्रम को सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद के पद पर तैनाती दी गई है.
- सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी अमित कुमावत को सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज के पद पर तैनाती दी गई है.
- सहायक पुलिस आयुक्त यातायात धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी के पद पर तैनाती दी गई है.
ये भी पढ़ेंः ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारेगी सरकार, यूपी में छह हजार से अधिक बनेंगे खेल मैदान