लखनऊ: देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सभी जिलों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीपीओ पार्क स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद सीएम योगी ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दौड़ केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर सम्पन्न हुई.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश और दुनिया में दे रही है एकता का संदेश
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की अखंडता के शिल्पकार सरदार पटेल की जयंती पर आज हम सब उन्हें नमन कर रहे हैं. राष्ट्र के प्रति उनके इस योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करने का संकल्प लिया था. आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश और दुनिया भर में भारत की एकता और अखंडता का संदेश दे रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने देश की 563 रियासतों को भारत राज्य का हिस्सा बनाने का एक अभूतपूर्व कार्य किया. सरदार पटेल ने देश की अखंडता और एकता को लेकर हमेशा काम किए. भारत माता के सपूत सरदार पटेल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना हमारा धर्म है. आज हम उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे हैं.
आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए देश की एकता जरूरी
सीएम योगी ने कहा हमें जो आजादी मिली है, उसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए देश की एकता जरूरी है. इन कार्यक्रमों की श्रंखला के क्रम में एकता के लिए ही देशभर में दौड़ का आयोजन किया गया है. प्रदेश और देश की जनता उसमें शामिल होकर यह संदेश दे रही है कि भारत एक है.
प्रत्येक जिले के सभी पुलिस थानों, पुलिस लाइनों एवं समस्त पुलिस कार्यालयों में भी पटेल की जयंती मनाई जा रही है. प्रत्येक थाना, पुलिस लाइन सहित सभी पुलिस कार्यालयों में एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.