लखनऊ: राजधानी के बिल्लौचपुरा में रविवार को दोस्तों के संग खेलने जा रहा 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया. देर रात करीब नौ बजे अपने घर से दोस्तों के पास निकला था, लेकिन किशोर न ही अपने दोस्तों से मिला और न ही वह वापस घर लौटा. बेटे के घर वापस न लौटने की जानकारी परिजनों ने बाजार खाला पुलिस को दी. 24 घंटे से ज्यादा समय तक बेटे की तलाश कर रहे घरवालों ने कोतवाली का घेराव किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.
- बाजार खाला थाना क्षेत्र के बिल्लौचपुरा इलाके का रहने वाला 14 साल का उमैर रविवार रात नौ बजे से लापता है.
- 24 घंटे हो जाने के बाद भी पुलिस अभी तक किशोर की तलाश नहीं कर सकी है.
- परिजनों का कहना है कि वह पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस किशोर को ढूंढने में मदद नहीं कर रही है.
- परिजनों का आरोप है कि वह पुलिस से इलाके के सीसीटीवी फुटेज तलाशने के लिए कह रही है, लेकिन पुलिस उनकी बात को टाल रही है.
भाई के घर नहीं पहुंचने पर बाजार खाला पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घर पहुंची और जानकारी ली. पुलिस से लगातार कह रहे थे कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज की तलाशी लेकर बच्चे को ढूंढा जा सकता है. पुलिस लगातार अनसुनी कर रही है.
-साईम, परिजन