लखनऊः UPPCL के कर्मचारियों का प्रदर्शन लगातार जारी है, जिसकी जांच ईओडब्ल्यू की टीम कर रही है. वहीं सोमवार को एक नया मामला सामने आया है, जिसमें 14 शेयर ब्रोकर फर्मों के द्वारा निवेश की संभावनाएं जताई जा रही हैं. वहीं उच्च अधिकारियों की माने तो उनका कहना है कि अभी जांच चल रही है और बहुत ही जल्द इस घोटाले का खुलासा किया जाएगा.
UPPCL EPF घोटाले में एक और नया मामला
उत्तर प्रदेश में इन दिनों UPPCL EPF घोटाले की चर्चा है, जिसकी जांच ईओडब्ल्यू की टीम कर रही है. इस घोटाले से परेशान कॉरपोरेशन के कर्मचारी प्रदेश भर में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस मामले में ईओडब्ल्यू लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
वहीं इस मामले में एक नई बात सामने आई है कि 14 शेयर ब्रोकर फर्म के द्वारा DHFL कंपनी में पैसे का निवेश किया गया था, जिसमें कई लोगों से पूछताछ की गई. इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन बहुत ही जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- UPPCL घोटाला: पूर्व चेयरमैन संजय अग्रवाल से भी होगी पूछताछ