ETV Bharat / state

लखनऊ में डेंगू के 14 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 361 - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को राजधानी में 14 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 361 पहुंच चुका है.

लखनऊ में डेंगू के 14 नए मरीज
लखनऊ में डेंगू के 14 नए मरीज
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 9:32 PM IST

लखनऊ: राजधानी में डेंगू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम में नमी आने के साथ-साथ डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बाद राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राजधानी में 14 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 361 पहुंच चुका है.

आंकड़ा साढ़े तीन सौ पार
राजधानी में मौसम में हल्की ठंडक आने के बाद डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है. जिसके बाद मंगलवार को 14 नए मरीज डेंगू के सामने आए है. जिसके बाद डेंगू के मरीज का आंकड़ा 361 पहुंच गया है. डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

राजधानी में स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान 54 घरों व दफ्तरों में लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉक्टर केपी त्रिपाठी के मुताबिक जहां भी डेंगू के मामले सामने आए है. वहां पर एन्टी लार्वा छिड़का जा रहा है, लेकिन लगातार डेंगू के मामले सामने आने के बाद राजधानी मे हालात धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे है.

सीएमओ की टीम ने किया जागरूक
इस दौरान जनसमान्य से भी अपील की गई कि वर्तमान में मच्छर जनक रोगों का संक्रमण चल रहा है. जिसमें डेंगू लोगों के घरों में जरा सी लापरवाही में पनप रहा है. जिससे बचाव एवं नियंत्रण हेतु लोगो को जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हिदायत दी गयी कि अपने घर के अंदर जैसे कूलर में, गमले में, छत पर पड़े टायर एवं कबाड़ पशु पक्षियों के पीने के पानी ज्यादा दिन तक न रखे.

बनाए जाएंगे कंटेनमेंट जोन
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया की कोरोना के मरीज जैसे-जैसे कम हो रहे हैं. वैसे ही डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस कारण अब डेंगू के रोकथाम के लिए भी कोरोना जैसे माडल पर काम किया जा रहा है. इसके तहत अब डेंगू से ग्रसित मरीजों के घर को कंटेनमेंट में तब्दील कर घर के आस-पास डेंगू का लार्वा मिलने पर उसे पूरी तरह से नष्टï किया जाएगा. साथ ही घर के आस-पास फागिंग और एंटीलार्वा का छिड़ाकव कर आस-पास में एकत्रित हुए पानी का जलजमाव भी हटवाया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी में डेंगू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम में नमी आने के साथ-साथ डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बाद राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राजधानी में 14 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 361 पहुंच चुका है.

आंकड़ा साढ़े तीन सौ पार
राजधानी में मौसम में हल्की ठंडक आने के बाद डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है. जिसके बाद मंगलवार को 14 नए मरीज डेंगू के सामने आए है. जिसके बाद डेंगू के मरीज का आंकड़ा 361 पहुंच गया है. डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

राजधानी में स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान 54 घरों व दफ्तरों में लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉक्टर केपी त्रिपाठी के मुताबिक जहां भी डेंगू के मामले सामने आए है. वहां पर एन्टी लार्वा छिड़का जा रहा है, लेकिन लगातार डेंगू के मामले सामने आने के बाद राजधानी मे हालात धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे है.

सीएमओ की टीम ने किया जागरूक
इस दौरान जनसमान्य से भी अपील की गई कि वर्तमान में मच्छर जनक रोगों का संक्रमण चल रहा है. जिसमें डेंगू लोगों के घरों में जरा सी लापरवाही में पनप रहा है. जिससे बचाव एवं नियंत्रण हेतु लोगो को जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हिदायत दी गयी कि अपने घर के अंदर जैसे कूलर में, गमले में, छत पर पड़े टायर एवं कबाड़ पशु पक्षियों के पीने के पानी ज्यादा दिन तक न रखे.

बनाए जाएंगे कंटेनमेंट जोन
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया की कोरोना के मरीज जैसे-जैसे कम हो रहे हैं. वैसे ही डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस कारण अब डेंगू के रोकथाम के लिए भी कोरोना जैसे माडल पर काम किया जा रहा है. इसके तहत अब डेंगू से ग्रसित मरीजों के घर को कंटेनमेंट में तब्दील कर घर के आस-पास डेंगू का लार्वा मिलने पर उसे पूरी तरह से नष्टï किया जाएगा. साथ ही घर के आस-पास फागिंग और एंटीलार्वा का छिड़ाकव कर आस-पास में एकत्रित हुए पानी का जलजमाव भी हटवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.