लखनऊ: कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 नए मरीज आए हैं. सभी 14 नए मरीजों की केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की तरफ से आई रिपोर्ट से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है.
कोरोना पॉजिटिव के नए मरीज आए सामने
बीते दिनों कैसरबाग क्षेत्र में संक्रमण फैलने की बात सामने आई थी. इसके बाद बुधवार को 13 लोग सब्जी मंडी से कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं एक मजदूर जो कि आलमबाग का है उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में पहला मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है. संक्रमित मजदूर बस से दूसरे जिले से लखनऊ पहुंचाया गया था. इसके बाद मजदूर का सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया, जिसमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है.
लोकबंधु अस्पताल में चल रहा मरीजों का इलाज
वहीं 60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी कोरोना मरीजों को केजीएमयू में भेजा गया है, बाकी मरीजों को लोकबंधु अस्पताल में भेज करके कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. वहीं अब राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 263 हो गई है और अब तक जिले में 211 लोगों को कोरोना रोग से मुक्त भी किया जा चुका है. वहीं अब तक कोरोना वायरस से एक संक्रमित की मौत भी हो चुकी है. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 51 है.