लखनऊ: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना ने यूपी पुलिस को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार की मानें तो कोरोना काल के दौरान पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए संक्रमण के चलते अब तक 137 पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं. वहीं, ड्यूटी करते हुए 4,117 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. हालांकि, अब तक 13,824 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही यूपी पुलिस
कोरोना के दौरान कानून व्यवस्था संभालने से लेकर क्राइम कंट्रोल और पंचायत चुनाव कराने जैसी अहम जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के ही कंधों पर थीं. ढाई लाख की पुलिस फोर्स वाली उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिन रात कंटेनमेंट जोन से लेकर गलियों और चौराहों पर ड्यूटी की है. उत्तर प्रदेश में इस समय भी 66,761 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं. जबकि, मैक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या 13,257 है. इन कंटेनमेंट जोन में 32,706 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख में लगे रहते हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के मिले 26,780 नए मरीज, गांवों में भी फैल रहा वायरस
एडीजी एलओ ने दिए ये निर्देश
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार के मुताबिक, हर पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस थानों, चौकियों, पीएसी और पुलिस के अन्य कार्यालयों में भी कोविड सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जहां पर कोरोना से निपटने के सभी संसाधन मौजूद रहते हैं.