लखनऊ: शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 131 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती के उपलक्ष पर उत्तर प्रदेश के कारागार में बंद 131 शिद्ध दोष बंदियों को रिहा करने का निर्णय लिया गया था. सजा पूरी कर चुके यह 131 कैदी अर्थदंड जमाना कर पाने के चलते सजा भोग रहे थे, जिनको शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर रिहा कर दिया गया.
- राजधानी लखनऊ में शिक्षक दिवस के अवसर पर 131 कैदियों को रिहा कर दिया गया है.
- कारागार प्रशासन और सुधार विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कारागार में 131 सिद्ध दोष बंदी थे.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: सीडीओ ने किया गांवों का निरीक्षण, कमियां मिलने पर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
- यह कैदी सजा को पूरी करने के बावजूद भी अर्थ दंड जमा न कर पाने के चलते सजा भोग रहे थे.
- ऐसे ही कैदियों में से 131 कैदियों की सूची शासन को उपलब्ध कराई गई थी.
शिक्षक दिवस के अवसर पर 19 कैदियों को आगरा, चार कैदियों को अलीगढ़, 12 कैदियों को वाराणसी, 8 को मेरठ और अन्य जिलों की जेलों से रिहा किया गया है. इन कैदियों के ऊपर बकाया लगभग 19 लाख रुपये का भुगतान कई एनजीओ और सामाजिक संगठनों ने किया था.