ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी - यूपी की 13 सीटों पर 19 मई को मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान जारी है. इस चरण में राज्य के 11 जिलों की 13 लोकसभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं निर्वाचन विभाग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कल.
author img

By

Published : May 18, 2019, 9:30 PM IST

Updated : May 19, 2019, 7:33 AM IST

लखनऊ: सातवें चरण में 11 जिलों की 13 लोकसभा सीटों के लिए रविवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. रॉबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों चकिया, रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी में मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच रखा गया है.

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कल.
सातवें चरण का मतदान: एक नजर
  • इस चरण में 167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें 13 महिला प्रत्याशी हैं.
  • इस बार मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा की पांच वीवीपैट की पर्चियां गिनी जाएंगी. पहले हर विधानसभा से एक वीवीपैट मशीन की पर्चियां गिनी जाती थीं.
  • इस चरण में कुल दो करोड़ 36 लाख 38 हजार 797 मतदाता हैं.
  • एक करोड़ आठ लाख 18 हजार 931 महिला मतदाता और एक करोड़ 28 लाख 18 हजार 440 पुरुष मतदाता हैं जबकि एक हजार 426 थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या है.
  • सबसे अधिक घोसी लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 85 हजार 203 मतदाता हैं वहीं सबसे कम सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 60 हजार 69 मतदाता हैं.
  • इस चरण में चुनाव के लिए 13 हजार 997 मतदान केंद्र और 25 हजार 874 मतदान स्थल बनाए गए हैं.
  • राज्य में कुल 167 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
  • घोसी लोकसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशी, गोरखपुर में 10, महाराजगंज में 14, गाजीपुर में 14, वाराणसी में 26, मिर्जापुर में नौ, बलिया में 10, कुशीनगर में 14, देवरिया में 11, चंदौली में 13, बासगांव में चार, राबर्ट्सगंज में 12 और सलेमपुर में 15 प्रत्याशी हैं.
  • सातवें चरण में बीजेपी के 11 प्रत्याशी, कांग्रेस के 10, बीएसपी के पांच, एसपी के आठ, सीपीआई के चार तथा शेष अन्य निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
  • इस चरण में 4395 संवेदनशील मतदान स्थल हैं.
  • 3043 मतदेय स्थलों पर डिजिटल कैमरे और 820 स्थलों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं.
  • इसके अलावा 2338 वेबकास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही दो हजार 183 माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं.

आगरा उत्तरी विधानसभा में उपचुनाव

  • आगरा उत्तरी विधानसभा में उपचुनाव होगा कुल मतदाताओं की संख्या चार लाख नौ हजार 347 है. इस क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या दो लाख 23 हजार 131 और महिलाओं की एक लाख 86 हजार 195 तथा थर्ड जेंडर के 123 मतदाता हैं.
  • यहां कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं इसमें एक महिला प्रत्याशी शामिल है.
  • 438 मतदेय स्थल हैं. मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट में 531 बैलेट यूनिट 531 कंट्रोल यूनिट और 595 वीवी पैट मशीनें लगाई गई हैं.

लखनऊ: सातवें चरण में 11 जिलों की 13 लोकसभा सीटों के लिए रविवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. रॉबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों चकिया, रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी में मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच रखा गया है.

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कल.
सातवें चरण का मतदान: एक नजर
  • इस चरण में 167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें 13 महिला प्रत्याशी हैं.
  • इस बार मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा की पांच वीवीपैट की पर्चियां गिनी जाएंगी. पहले हर विधानसभा से एक वीवीपैट मशीन की पर्चियां गिनी जाती थीं.
  • इस चरण में कुल दो करोड़ 36 लाख 38 हजार 797 मतदाता हैं.
  • एक करोड़ आठ लाख 18 हजार 931 महिला मतदाता और एक करोड़ 28 लाख 18 हजार 440 पुरुष मतदाता हैं जबकि एक हजार 426 थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या है.
  • सबसे अधिक घोसी लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 85 हजार 203 मतदाता हैं वहीं सबसे कम सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 60 हजार 69 मतदाता हैं.
  • इस चरण में चुनाव के लिए 13 हजार 997 मतदान केंद्र और 25 हजार 874 मतदान स्थल बनाए गए हैं.
  • राज्य में कुल 167 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
  • घोसी लोकसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशी, गोरखपुर में 10, महाराजगंज में 14, गाजीपुर में 14, वाराणसी में 26, मिर्जापुर में नौ, बलिया में 10, कुशीनगर में 14, देवरिया में 11, चंदौली में 13, बासगांव में चार, राबर्ट्सगंज में 12 और सलेमपुर में 15 प्रत्याशी हैं.
  • सातवें चरण में बीजेपी के 11 प्रत्याशी, कांग्रेस के 10, बीएसपी के पांच, एसपी के आठ, सीपीआई के चार तथा शेष अन्य निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
  • इस चरण में 4395 संवेदनशील मतदान स्थल हैं.
  • 3043 मतदेय स्थलों पर डिजिटल कैमरे और 820 स्थलों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं.
  • इसके अलावा 2338 वेबकास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही दो हजार 183 माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं.

आगरा उत्तरी विधानसभा में उपचुनाव

  • आगरा उत्तरी विधानसभा में उपचुनाव होगा कुल मतदाताओं की संख्या चार लाख नौ हजार 347 है. इस क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या दो लाख 23 हजार 131 और महिलाओं की एक लाख 86 हजार 195 तथा थर्ड जेंडर के 123 मतदाता हैं.
  • यहां कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं इसमें एक महिला प्रत्याशी शामिल है.
  • 438 मतदेय स्थल हैं. मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट में 531 बैलेट यूनिट 531 कंट्रोल यूनिट और 595 वीवी पैट मशीनें लगाई गई हैं.
Intro:लखनऊ। सातवें चरण में 11 जिलों के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 19 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। राबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों चकिया, राबर्ट्सगंज और दुद्धी में मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच रखा गया है। इस चरण में 167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं 13 महिला प्रत्याशी हैं। इस बार मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा की पांच वीवी पैट की पर्चियां गिनी जाएंगी। पहले हर विधानसभा से एक वीवीपैट मशीन की पर्चियां गिनी जाती थी।


Body:अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सातवें चरण में कुल दो करोड़ 36 लाख 38 हजार 797 मतदाता हैं। एक करोड़ आठ लाख 18 हजार 931 महिला मतदाता और एक करोड़ 28 लाख 18 हजार 440 पुरुष मतदाता हैं। जबकि एक हजार 426 थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या है। सबसे अधिक घोसी लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 85 हजार 203 मतदाता हैं। वहीं सबसे कम सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 60 हजार 69 मतदाता हैं। इस चरण में चुनाव के लिए 13 हजार 997 मतदान केंद्र बनाए गए हैं 25 हजार 874 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

सातवें चरण में उत्तर प्रदेश में 167 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। घोसी लोकसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशी, गोरखपुर में 10, महाराजगंज में 14, गाजीपुर में 14, वाराणसी में 26, मिर्जापुर में नौ, बलिया में 10, कुशीनगर में 14, देवरिया में 11, चंदौली में 13, बास गांव में चार, राबर्ट्सगंज में 12 और सलेमपुर में 15 प्रत्याशी हैं।

सातवें चरण में बीजेपी के 11 प्रत्याशी, कांग्रेस के 10, बीएसपी के पांच, एसपी के आठ, सीपीआई के चार तथा शेष अन्य निर्दलीय प्रत्याशी हैं। इस चरण में 4395 क्रिटिकल मतदेय स्थल हैं। 3043 मतदेय स्थलों पर डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं। 820 स्थलों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 2338 वेबकास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं। दो हजार 183 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं।

आगरा उत्तरी विधानसभा में उप चुनाव

आगरा उत्तरी विधानसभा में उपचुनाव होगा कुल मतदाताओं की संख्या चार लाख नौ हजार 347 है। पुरुषों की संख्या दो लाख 23 हजार 131 है। महिलाओं की एक लाख 86 हजार 195 तथा थर्ड जेंडर के 123 मतदाता हैं। यहां पर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें एक महिला प्रत्याशी शामिल है। 438 मतदेय स्थल हैं। मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट में 531 बैलेट यूनिट 531 कंट्रोल यूनिट और 595 वीवी पैट मशीनें लगाई गई हैं।


Conclusion:
Last Updated : May 19, 2019, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.