ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के 707 नए मरीजों की पुष्टि, 13 की मौत - लखनऊ में कोरोना अपडेट

यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. वहीं 707 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. लखनऊ में कुल कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 5284 पहुंच गया है.

etv bharat
लखनऊ.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 2:48 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को राजधानी में 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. मरने वाले लखनऊ के निवासी हैं. इसके अलावा 707 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. लखनऊ में कुल कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 5284 पहुंच गया है. वहीं कुल कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11512 पहुंच गया है. अब तक 6090 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

राजधानी में बीते 24 घंटे में 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. मृतक बीते दिनों राजधानी के अलग-अलग कोरोना अस्पताल में भर्ती थे. मृतकों को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया था. शुक्रवार को इनकी मौत हो गई. केजीएमयू की तरफ से 13 संक्रमितों के मौत की पुष्टि की गई.

लखनऊ में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 138 हो चुका है. कोरोना मरीजों की मृत्यु के बाद परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए शवों को सौंपा जा रहा है. साथ ही कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही सभी क्रियाएं करने के लिए कहा गया है. परिजनों के सैंपल लेने की व्यवस्था स्वास्थ विभाग कर रहा है.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को राजधानी में 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. मरने वाले लखनऊ के निवासी हैं. इसके अलावा 707 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. लखनऊ में कुल कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 5284 पहुंच गया है. वहीं कुल कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11512 पहुंच गया है. अब तक 6090 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

राजधानी में बीते 24 घंटे में 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. मृतक बीते दिनों राजधानी के अलग-अलग कोरोना अस्पताल में भर्ती थे. मृतकों को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया था. शुक्रवार को इनकी मौत हो गई. केजीएमयू की तरफ से 13 संक्रमितों के मौत की पुष्टि की गई.

लखनऊ में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 138 हो चुका है. कोरोना मरीजों की मृत्यु के बाद परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए शवों को सौंपा जा रहा है. साथ ही कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही सभी क्रियाएं करने के लिए कहा गया है. परिजनों के सैंपल लेने की व्यवस्था स्वास्थ विभाग कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.